January 22, 2025
राहा ने सबसे पहला सॉन्ग केसरिया सुना था:आलिया बोलीं अब थोड़े बहुत सॉन्ग दिखाते हैं, वो बार बार राधा तेरी चुनरी बदतमीज दिल सुनती है

राहा ने सबसे पहला सॉन्ग केसरिया सुना था:आलिया बोलीं- अब थोड़े बहुत सॉन्ग दिखाते हैं, वो बार-बार राधा तेरी चुनरी-बदतमीज दिल सुनती है

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इस दौरान कई बार आलिया अपने प्रेग्नेंसी और पेरेंटिंग लाइफ के बारे में भी बात करती नजर आती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने और रणबीर ने राहा को अपनी कुछ फिल्मों के सॉन्ग दिखाए हैं, जिसे राहा दिनभर बार-बार सुनती रहती हैं। राहा ने सबसे पहला गाना केसरिया सुना था- आलिया भट्ट दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आलिया भट्ट से पूछा गया कि आप राहा को सबसे पहले अपना कौन सा सॉन्ग सुनाना चाहती हैं। इसपर आलिया ने कहा, ‘अब राहा लगभग 2 साल की हो गई है। उसने सबसे पहला सॉन्ग मेरी और रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का केसरिया सुना था।’ राधा तेरी चुनरी गाने को बार-बार सुन रही हैं राहा आलिया ने आगे कहा, ‘लेकिन हाल ही में राहा ने मेरी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का राधा तेरी चुनरी और रणबीर की फिल्म ये जवानी है दीवानी का गाना बदतमीज दिल सुना है। जिसे वो दिनभर बस बेक टू बेक सुने ही जा रही है। उसे लग रहा होगा कि इन गानों पर नाचना नॉर्मल है।’ आलिया-रणबीर ने 2022 में की थी शादी आलिया और रणबीर कपूर ने सालों तक डेट करने के बाद 14 अप्रैल, 2022 को शादी कर ली थी। शादी के दो महीने बाद ही आलिया ने मां बनने की अनाउंसमेंट की थी। फिर इसी साल नवंबर में आलिया ने बेटी राहा को जन्म दिया था। कपल ने पहली बार क्रिसमस के मौके पर पैपराजी के सामने बेटी राहा का चेहरा दिखाया था। राहा ने पैपराजी को किया था हाय 28 सितंबर को रणबीर के 42 वें जन्मदिन पर भी राहा की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें वह पैपराजी को हाथ हिलाकर हाय कहती हुई नजर आईं। आलिया की पोस्ट में नजर आई थीं राहा एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी पति रणबीर के जन्मदिन पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी, जिसमें भी कपल की बेटी नजर आई थीं। जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो गए थे। 11 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म जिगरा फिल्म ‘जिगरा’ की बात की जाए तो इसमें आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, जो उनके भाई का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी भाई-बहन पर ही आधारित है। 11 अक्टूबर को आलिया की फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जिसकी टक्कर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से होगी।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.