किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में एक्टर सांसद रवि किशन ने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी। खबर ये आई थी कि इस रोल को आमिर खान निभाना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए ऑडिशन भी दिया था। खुद फिल्म की डायरेक्टर किरण राव ने इस बात का खुलासा किया था। अब आमिर खान के ऑडिशन का फुटेज सामने आया है। वीडियो देखकर यूजर्स किरण राव की तारीफ कर रहे हैं। उनका माना है कि किरण अपने पूर्व पति और फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर को इस रोल में कास्ट नहीं करके अच्छा किया है। इस रोल के लिए रवि किशन परफेक्ट च्वाइस थे। ऑडिशन टेप को आमिर के नए यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज पर 26 मार्च को शेयर किया गया है। वीडियो में एक्टर पुलिस की वर्दी में पान चबाते नजर आ रहे हैं। ये ‘लापता लेडीज’ फिल्म के किरदार की खास शैली थी। वह एक डेस्क के पीछे बैठकर फिल्म की कुछ लाइन बोलते नजर आ रहे हैं। ऑडिशन रील में कुछ ब्लूपर दिखाया गया है। इसमें एसआई श्याम मनोहर के कैरेक्टर को आमिर के नजरिए से दिखाया गया है। आमिर ने श्याम मनोहर के किरदार के लिए अलग बॉडी लैंग्वेज का इस्तेमाल किया था। फिल्म ‘लापता लेडीज’ साल 2023 दिसंबर को थियेटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में न्यूकमर स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा रांटा मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में 90 के दशक के ग्रामीण भारत में दो दुल्हनों की अदला-बदली की कहानी दिखाई गई थी। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों का प्यार मिला। हाल ही में आईफा अवार्ड्स में इस फिल्म ने 10 अवॉर्ड जीते हैं। इसमें रवि किशन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार भी शामिल है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
एल 2 एम्पुरान को बैन करने की मांग खारिज:BJP नेता ने केरल हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका, कोर्ट ने बताया पब्लिसिटी स्टंट
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की आंखों की हुई सर्जरी:पट्टी लगाकर अस्पताल से निकलते हुए दिखे, फैंस के लिए कहा- अभी मुझमें बहुत दम है
सैफ अली खान हमला केस:आरोपी शरीफुल की जमानत याचिका पर 4 अप्रैल को सुनवाई, अब तक चार्जशीट फाइल नहीं, कोर्ट ने मांगा जवाब