January 21, 2025
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर रिलीज:कॉमेडी ड्रामा में पहली बार साथ नजर आए राजकुमार तृप्ति, मल्लिका निकलीं सरप्राइज पैकेज

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर रिलीज:कॉमेडी-ड्रामा में पहली बार साथ नजर आए राजकुमार-तृप्ति, मल्लिका निकलीं सरप्राइज पैकेज

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की अगली फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म की कहानी 90 के दशक के न्यूली मैरिड कपल पर बेस्ड है। ट्रेलर में दिखाया गया कि न्यूली मैरिड विक्की और विद्या ने अपनी सुहाग रात का वीडियो रिकॉर्ड किया जिसकी सीडी कहीं चोरी हाे गई है। इस सीडी की खोजबीन शुरू करते हैं पुलिस इंस्पेक्टर बने विजय राज जिन्हें केस सुलझाते हुए मल्लिका शेरावत से प्यार हो जाताा है। दिखी शहनाज गिल और दलेर मेहंदी की झलक
साढ़े 3 मिनट के इस ट्रेलर में राजकुमार और तृप्ति के अलावा विजय राज, मल्लिका शेरावत और टीकू तल्सानिया जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म के गानों में शहनाज गिल और दलेर मेहंदी भी स्पेशल अपीयरेंस देते नजर आएंगे। आलिया स्टारर ‘जिगरा’ से होगा क्लैश
फिल्म को ‘ड्रीमगर्ल’ फेम डायरेक्टर राज शांडिल्य ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह 11 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म का क्लैश आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर ‘जिगरा’ से होगा। वर्कफ्रंट पर राजकुमार की पिछली फिल्म ‘स्त्री 2’ ब्लॉकबस्टर हिट रही है। वहीं तृप्ति ‘बैड न्यूज’ में विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ दिखाई दी थीं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.