January 21, 2025
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को लेकर विवाद:कहानी चोरी का आरोप; प्रोड्यूसर संजय तिवारी बोले इस विषय पर फिल्म बनाने वाला था

‘विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो’ को लेकर विवाद:कहानी चोरी का आरोप; प्रोड्यूसर संजय तिवारी बोले- इस विषय पर फिल्म बनाने वाला था

राइटर-डायरेक्टर राज शांडिल्य की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ विवादों में आ गई है। प्रोड्यूसर संजय तिवारी ने राज शांडिल्य पर कहानी चोरी का आरोप लगाया है। संजय तिवारी का कहना है कि राज शांडिल्य की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की स्टोरी उनकी फिल्म की स्टोरी से मिलती है। तिवारी का कहना है कि उनकी फिल्म की स्टोरी गुलबानू खान ने लिखी है। जिसे 2015 में फिल्म राइटर एसोसिएशन में अस्थायी शीर्षक ‘सेक्स है तो लाइफ है’ के नाम से कहानी को रजिस्टर्ड कराया था। संजय तिवारी ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कहा- मैंने 2017-2018 में इस विषय पर फिल्म बनाने की योजना बनाई थी। फिल्म का शीर्षक ‘सेक्स है तो लाइफ है’ 2018 में वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन (WIFPA) में रजिस्टर्ड किया था। लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारणों से फिल्म शुरू करने में देरी हुई, उसके बाद कोविड शुरू हो गया। ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर जब हमने देखा तो हमे लगा कि यह तो हमारी फिल्म की कहानी है। हमनें फिल्म के निर्माताओं को 2 दिन पहले लीगल नोटिस भेजी है। अभी टी-सीरीज का जवाब आया है। उन्होंने कहा है कि यह उनका ओरिजिनल कॉन्सेप्ट है। राज शांडिल्य का जवाब आना अभी बाकी है। इस मामले ने दैनिक भास्कर ने फिल्म के राइटर-डायरेक्टर राज शांडिल्य से भी बात की। राज शांडिल्य ने कहा- अगर किसी को लगता है कि फिल्म की कहानी उनकी फिल्म से मिलती है तो बात करें। अगर ट्रेलर देखने के बाद उनके मन में कोई सवाल आता है तो पूछे कि कहानी क्या है? अगर हम जवाब ना दें तो आप मीडिया में अपनी बात कहिए। लेकिन ऐसे लोगों का काम ही होता है अपना नाम ऊंचा करना। उनको हम लीगल नोटिस भेज रहे हैं। बतादें कि फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का निर्माण भी राज शांडिल्य ने टी-सीरीज, बालाजी टेलीफिल्म्स और वाकाऊ फिल्म्स के साथ किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी, मल्लिका शेरावत की मुख्य भूमिकाएं हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.