इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट कर दी है। उनके इतनी जल्दी रिटायर होने पर फैंस के साथ-साथ जावेद अख्तर भी निराश हैं, क्योंकि वो भी क्रिकेटर के फैन हैं। हाल ही में जावेद अख्तर ने उनके फैसले पर नाराजगी जाहिर कर कहा है कि उन्हें अपने फैसले पर फिर सोचना चाहिए। जावेद अख्तर ने अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा है, जाहिर है कि विराट को बेहतर पता होगा, लेकिन उनका फैन होने के नाते में उनके इस समय से पहले टेस्ट क्रिकेट से लिए गए रिटायरमेंट से निराश हूं। मुझे लगता है कि उनके अंदर अब भी क्रिकेट बाकी है। मैं उनसे ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि वो अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करें। बताते चलें कि जावेद अख्तर क्रिकेट के बड़े प्रशंसक हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने बॉलर मोहम्मद शमी को ट्रोल करने वालों को फटकार लगाई थी। दरअसल, रमजान के मौके पर चैंपियंस ट्रॉफी का सेमी फिनाले दुबई में हुआ था। मैच के बीच मोहम्मद शमी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए थे। वीडियो आते ही लोग ये कहते हुए उनकी आलोचना करने लगे कि रमजान के मौके पर उन्होंने रोजे (व्रत) नहीं रखे। इस पर जावेद अख्तर उनके सपोर्ट में उतरे और कहा, शमी साहब, इन प्रतिक्रियावादी कट्टर मूर्खों की परवाह मत करिए जिन्हें आपके दुबई की चिलचिलाती गर्मी में क्रिकेट फील्ड में पानी पीने से दिक्कत है। उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। आप बेहतरीन इंडियन टीम हैं, जो हमें गर्व महसूस करवा रहे हैं। आपके और टीम के लिए मेरी शुभकामनाएं। इतना ही नहीं जावेद अख्तर ने इंडियन क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भी विराट कोहली की तारीफों के पुल बांध दिए थे। उन्होंने लिखा था, विराट कोहली ने फिर एक बार साबित कर दिया कि वो इंडियन क्रिकेट के सबसे मजबूत पिलर हैं। विराट के फैसले से अनुष्का भी हुई थीं सरप्राइज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अनुष्का ने स्टेडियम से उनके साथ की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ लिखा था, हर कोई रिकॉर्ड और माइलस्टोन की बात करता है, लेकिन मुझे वो आंसू याद हैं, जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो जंग जो किसी ने नहीं देखी और वो प्यार जो आपने इस फॉर्मेट के गेम को दिया। मैं जानती हूं कि आपने इसे कितना कुछ दिया है। हर एक टेस्ट सीरीज के बाद आप ज्यादा समझदार और विनम्र हुए और आपको यूं बदलते देखना मेरे लिए प्रिविलेज है। आगे अनुष्का ने लिखा है, मैंने हमेशा सोचा था कि आप सफेद के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे, लेकिन आपने दिल की सुनी और तो मैं आपसे बस इतना कहना चाहती हूं कि लव आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर