February 23, 2025
विवादों में सनम तेरी कसम 2:कॉपीराइट के लिए आमने सामने हुए डायरेक्टर प्रोड्यूसर, दीपक मुकुट बोले मेरे बिना फिल्म नहीं बन सकती, राइट्स मेरे पास हैं

विवादों में सनम तेरी कसम 2:कॉपीराइट के लिए आमने-सामने हुए डायरेक्टर-प्रोड्यूसर, दीपक मुकुट बोले- मेरे बिना फिल्म नहीं बन सकती, राइट्स मेरे पास हैं

2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम री-रिलीज में बॉक्स ऑफिस में अच्छा कलेक्शन कर रही है। इसी बीच फिल्म का सीक्वल विवादों में आ गया है। दरअसल, कुछ समय पहले ही सनम तेरी कसम के डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने इंटरव्यू में सनम तेरी कसम 2 बनाने का ऐलान किया था। इस पर अब फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने नाराजगी जाहिर की है, क्योंकि वो पहले ही 2024 में सीक्वल की अनाउंसमेंट कर चुके हैं। उनका कहना है कि प्रोड्यूसर होने के नाते फिल्म के राइट्स उनके पास हैं और उनके बिना फिल्म नहीं बनेगी। सनम तेरी कसम के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने सीक्वल विवाद पर बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, मैं फिल्म सनम तेरी कसम का प्रोड्यूस हूं और फिल्म के आईपी मेरे पास हैं। तो इस फिल्म का सीक्वल, प्रीक्वल या रीमेक बनाने के राइट्स भी मेरे ही पास हैं। मैंने सितंबर 2024 में हर्षवर्धन के साथ इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट की थी। जहां तक डायरेक्टर्स (विनय सप्रू और राधिका राव) की बात है तो मेरा उनसे कोई डिस्कशन नहीं हुआ है। वो न मुझसे मिले न उन्होंने इस बारे में बात की। मैंने अब तक फिल्म का डायरेक्टर तय नहीं किया है। आगे दीपक मुकुट ने कहा, ये उनका काम है कि वो मुझसे बात करें न कि कुछ और करें, खासकर तब जब वो सीक्वल बनाने के बारे में इंटरव्यू दे रहे हैं। मैं दोहराना चाहता हूं कि फिल्म के राइट्स मेरे पास हैं। सनम तेरी कसम 2 की स्क्रिप्टिंग पर चल रहा है काम बातचीत के दौरान दीपक मुकुट ने बताया है कि सनम तेरी कसम 2 फिलहाल राइटिंग स्टेज में है। फिल्म के लीड एक्टर पिछली फिल्म के एक्टर हर्षवर्धन राणे ही होंगे, जबकि एक्ट्रेस को फाइनल नहीं किया गया है। री-रिलीज में पिछले लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा कमाई की 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम को 7 फरवरी को री-रिलीज किया गया है। फिल्म ने 2016 में 16.03 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि री-रिलीज में फिल्म ने 34.29 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। ये री-रिलीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.