टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इस साल एक्टर विवियन डिसेना कंटेंस्टेंट बनकर पहुंचे हैं। हाल ही में शो की पूर्व कंटेस्टेंट और विवियन की दोस्त काम्या पंजाबी शो में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने विवियन को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान सलमान खान भी उन पर भड़क गए। हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी हुआ है। इसमें शो में पहुंची काम्या ने कहा है, क्या किया विवियन, इतने सालों से शो में बुला रहे थे, तब नहीं आ रहा था, इस साल भी नहीं आता। विवियन फुस्स और ठंडा है। मैं बहुत निराश हूं। इस पर सलमान ने विवियन से कहा, होम ग्राउंड पर खेल रहे हो और होम ग्राउंड पर हार रहे हो। मतलब, फायदा क्या है। काम्या ने इस पर कहा, इनके (कलर्स के) शोज में लीड किया है तू ने, लेकिन इस घर में नहीं बन पाए लीडर। आगे सलमान ने कहा, विवियन का ध्यान इस घर में सिर्फ अपनी आवाज पर और अपने लुक्स पर है। ये कोई कैरेक्टर इस घर में प्ले कर रहे हैं। ये विवियन, विवियन हैं ही नहीं। कुछ समय पहले फैमिली वीक में सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में पहुंचे थे। इस समय विवियन की पत्नी नूरेन भी शो में पहुंची। इस पर काम्या ने कहा, जब नूरेन आई थीं घर पर तो उन्होंने बस डैमेज कंट्रोल किया। उन्होंने कहा, अविनाश की बात नहीं सुनता तो कॉन्ट्रिब्यूशन करता। ये अच्छा लगा तुम्हें सुनकर? इस पर सलमान ने कहा, तुम्हारा खेल खत्म हो गया है भाई। कशिश कपूर हो सकती हैं बिग बॉस 18 से बाहर इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुन, रजल दलाल, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, कशिश और विवियन डिसेना नॉमिनेट हुए थे। अब खबरी पेज की मानें तो इस हफ्ते कशिश कपूर शो से बाहर होने वाली हैं। बताते चलें कि विवियन डिसेना प्यार की एक कहानी, मधुबालाः एक इश्क एक जुनून और शक्ति जैसे मशहूर टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं। टीवी शो जुनून में काम्या पंजाबी उनकी को-स्टार थीं। इन शोज के अलावा विवियन फियर फेक्टरः खतरों के खिलाड़ी 7 और झलक दिखला जा 8 में भी हिस्सा ले चुके हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
साउथ एक्टर अजित का दुबई में एक्सीडेंट:रेसिंग प्रैक्टिस सेशन में बैरियर से टकराकर कई बार घूमी पोर्श, वीडियो वायरल
टॉम हॉलैंड ने की जेंडया से सगाई:गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में डायमंड रिंग पहनकर पहुंची थीं एक्ट्रेस, 3 साल से रिलेशनशिप में हैं
घायल बच्चे श्रीतेज से मिलने के लिए रवाना हुए अल्लू:4 दिसंबर को हुई भगदड़ के बाद बच्चे को KIMS अस्पताल में कराया गया था भर्ती