हाल ही में आयोजित हो रहे आईफा अवॉर्ड 2024 से आ रहे कई वीडियोज सुर्खियों में है। इस दौरान विवेक ऑबेरॉय का भी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आए हैं। हालांकि उनके मंच पर दिए गए बयान को सलमान खान से जोड़कर देखा जा रहा है। फैंस का मानना है कि विवेक ने बिना नाम लिए सलमान पर निशाना साधा है। वायरल हो रहे वीडियो में विवेक ऑबेरॉय मंच पर शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान शाहरुख की तारीफ में विवेक ने कहा है, ये आदमी, मैं सच कह रहा हूं, ये सिर्फ ऑन स्क्रीन किंग नहीं बल्कि ये ऑफ स्क्रीन भी किंग ऑफ हार्ट हैं। कई लोगों के पास फेम और पावर है, लेकिन जो आपकी सबसे स्पेशल बात है, वो ये कि आपने अपने पावर का इस्तेमाल लोगों को आगे बढ़ाने के लिए किया है। विवेक की तारीफ सुनकर शाहरुख खान ने भावुक होकर कहा है, अभी तुमने और बोला तो ये अवॉर्ड मैं खुद रख लूंगा। वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि विवेक ने बिना किसी का नाम लिए सलमान खान पर निशाना साधा है। क्योंकि विवेक कई बार ये दावा कर चुके हैं कि सलमान खान ने अपने पावर का इस्तेमाल कर उन्हें कई फिल्मों से निकलवाया था, जिससे उनका करियर बर्बाद हुआ है। बताते चलें कि एक समय में सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय का नाम विवेक ऑबेरॉय से जुड़ा था। इस दौरान विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि सलमान उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं। आईफा अवॉर्ड 2024 का आयोजन 27-29 सितंबर तक अबू धाबी में हुआ है, जिसके होस्ट शाहरुख खान और करण जौहर हैं। इस दौरान वेटरन एक्ट्रेस रेखा, जान्हवी कपूर, कृति सेनन, वरुण धवन, अनन्या पांडे, नोरा फतेही समेत कई सेलेब्स ने परफॉर्मेंस दी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ अटैक केस- पुलिस ने फिर क्राइम सीन रीक्रिएट किया:आरोपी को एक्टर के घर के पास ले गई; सैफ 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज
‘रामगोपाल वर्मा ने मेरा करियर खराब नहीं किया’:उर्मिला मातोंडकर बोलीं- नेपोटिज्म के कारण बर्बाद हुआ करियर, हमेशा आइटम गर्ल समझा गया
आपत्तिजनक अफवाहों पर भड़कीं तब्बू:एक्ट्रेस की टीम ने बयान जारी करके मनगढ़ंत रिपोर्ट हटाने और माफी मांगने को कहा