म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने ‘इंडियन आइडल’ शो को छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे अब अपने काम पर अधिक ध्यान देना चाहते हैं। दरअसल, 7 अप्रैल को ‘इंडियन आइडल 15′ का फिनाले हुआ। इस दौरान विशाल ददलानी ने श्रेया घोषाल और बादशाह के साथ एक वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह वापस म्यूजिक बनाना और कॉन्सर्ट करना चाहते हैं और वह हर साल 6 महीने मुंबई में नहीं रह सकते। हक से ज्यादा प्यार मिला है, इस शो की वजह से। इसमें शामिल सभी लोगों का सदा आभारी रहूंगा। मुझे उम्मीद है कि शो मुझे उतना ही मिस करेगा जितना मैं इसे मिस करूंगा। मैं सचमुच केवल इसलिए जा रहा हूं क्योंकि मैं अपना समय वापस चाहता हूं। हर साल 6 महीने मुंबई में नहीं फंस सकता।’ इसके अलावा विशाल ने श्रेया घोषाल, बादशाह, आदि, आराधना, चित्रा, आनंद जी, सोनल, प्रतिभा, साहिल, सलोनी, मुस्कान और पूरी प्रोडक्शन क्रू का शुक्रिया भी अदा किया है। विशाल ने लगातार 6 सीजन किए थे जज
विशाल ददलानी ने सीजन 10 से सीजन 15 तक इंडियन आइडल को जज किया। इससे पहले वह इंडियन आइडल जूनियर सीजन 1 और 2 में भी जज कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल को शो जज करने के लिए हर एपिसोड के साढ़े 4 लाख रुपए मिल रहे थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
ओजेम्पिक से वजन घटाने वाले दावे पर करण की सफाई:कहा- ये सुनकर थक गया हूं, आप मेरी सच्चाई नहीं जानते, खुद को देखकर घिन आती है
पाकिस्तानी कालाकारों ने की ऑपरेशन सिंदूर की निंदा:हानिया आमिर बोलीं- ये शर्मनाक, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने वाले फवाद खान ने लगाया पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा
दोस्ताना 2 से निकाले गए कार्तिक आर्यन:करण जौहर से मतभेद होने पर रुक गई थी फिल्म, विक्रांत मैसी कर सकते हैं रिप्लेस