हीरामंडी सीरीज एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने 16 सितंबर को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से शादी कर ली है। शादी के बाद कपल ने हाल ही में पहली पब्लिक अपीयरेंस दी है। कपल को साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस दौरान न्यूलीवेड कपल ने पैपराजी से इंट्रेक्शन भी किया है। गुरुवार को अदिति और सिद्धार्थ मुंबई लौटे हैं। इस दौरान अदिति ने गुलाबी रंग का सूट पहना था। नई नवेली दुल्हन अदिति ने मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहना हुआ था। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने ट्रेडिशनल ईयररिंग पहन रखे थे। वहीं सिद्धार्थ का कूल-कंफी लुक देखने मिला है। कपल ने एक-दूसरे का हाथ थामे हुए पैपराजी को पोज दिए हैं। इस दौरान पैपराजी ने उनसे पूछा कि क्या वो शादी की मिठाई नहीं लाए। इस पर अदिति ने पैपराजी से कहा है कि वो कल जरूर सबके लिए मिठाई भेजेंगी। बताते चलें कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर को ट्रेडिशनल रीति-रिवाजों से शादी की है। कपल की शादी तेलंगाना के वानापार्थी में स्थित 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में हुई है, जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। कपल ने शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए लिखा है, तुम मेरे चांद-सूरज और सितारे हो, परी कथाओं की तरह हमेशा साथ बने रहना, हमेशा हंसते रहना.. कभी बड़े मत होना..हमेशा के लिए लव, लाइट और मैजिक बनाए रखना… मिसेज एंड मिस्टर अद्दू- सिद्धू। ट्रेडिशनल रीति-रिवाजों से हुई शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बेहद सुर्खियों में रही। सबसे ज्यादा चर्चा शादी की सादगी पर हुई। इस दौरान अदिति ने ऑफ व्हाइट गोल्डन ट्रेडिशनल लिबास पहन रखा था। साथ ही उन्होंने गजरा लगाया था। वहीं सिद्धार्थ सफेद कुर्ते में नजर आए थे। देखिए अदिति-सिद्धार्थ की शादी की तस्वीरें- 28 मार्च को सिद्धार्थ और अदिति ने सगाई की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। सिद्धार्थ ने पोस्ट में लिखा था- उसने हां कर दी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ पर हमला- क्राइम ब्रांच ने सीन रीक्रिएट किया:पुलिस बोली- बाथरूम की खिड़की पर फिंगरप्रिंट मिले, यहीं से घुसा था आरोपी
‘ऑपरेशन के तुरंत बाद कैसे मुस्कुरा सकती हैं हिना खान’:एक्ट्रेस रोजलिन खान ने लगाए आरोप, बोलीं- कैंसर के जरिए बटोर रहीं हमदर्दी
कंगना रनोट नहीं करना चाहतीं सोनू सूद से दोस्ती:कहा- कुछ लोग जो नाराज हैं उन्हें नाराज ही रहना चाहिए, अवॉर्ड को कहा- कुछ रियल नहीं