बॉलीवुड के बादशाह गुरुवार सुबह मुंबई से अबू धाबी के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को महिलाओं की भीड़ ने घेर लिया। महिलाएं शाहरुख के करीब जाने की कोशिश करने लगीं, जिससे धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा हो गई। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट से शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है। जैसे ही शाहरुख खान एयरपोर्ट में एंटर करने लगे वैसे ही महिलाओं की भीड़ उनसे मिलने के लिए आ गई। इस दौरान कई महिलाओं ने शाहरुख खान का सिक्योरिटी जोन तोड़ते हुए उनके करीब जाने की कोशिश की, जिससे सिक्योरिटी को सचेत होकर शाहरुख खान को बचाना पड़ा। भीड़ का धक्का लगने पर सिक्योरिटी को स्ट्रगल करते देखा गया। वहीं शाहरुख खान का भी बैलेंस बिगड़ गया। इस दौरान एक महिला लगातार भीड़ में खड़े रहकर शाहरुख खान नाम पुकारते हुए उनसे मिलने की विनती करती रही। महिला ने हाथ बढ़ाकर शाहरुख को पकड़ने की भी कोशिश की है। एक्टर कैप लगाए एयरपोर्ट पहुंचे थे, जिस दौरान उनकी मैनेजर पूजा भी उनके साथ थीं। जैसे ही शाहरुख गेट ने निकलने लगे, वैसे ही महिलाएं भी उनके साथ एयरपोर्ट में घुसने की कोशिश करते हुए डरावनी आवाज में चीखने लगीं और काफी देर तक चीखती रहीं। एयरपोर्ट सिक्योरिटी स्टाफ ने उन महिलाओं पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। बताते चलें कि शाहरुख खान इस साल आईफा अवॉर्ड 2024 होस्ट करने वाले हैं। इसमें उनका साथ करण जौहर देंगे। आईफा अवॉर्ड 2024 का आयोजन 27-29 सितंबर को अबू धाबी के यास आइलैंड में होगा। इस साल वरुण धवन, शाहिद कपूर, जान्हवी कपूर और कृति सेनन अवॉर्ड में परफॉर्मेंस देने वाले हैं। हाल ही में शाहरुख खान आईफा अवॉर्ड के प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन्होंने करण जौहर के साथ रिहर्सल की थी। प्रैक्टिस के दौरान शाहरुख खान ने करण जौहर का जमकर मजाक बनाया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ बेटी सुहाना खान और अर्जुन रामपाल लीड रोल में होंगे। इस एक्शन पैक्ड फिल्म की शूटिंग लंदन में चल रही है। इसके अलावा शाहरुख खान बेटे आर्यन के डायरेक्शन में बन रही सीरीज स्टारडम में भी कैमियो करने वाले हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ अटैक केस- पुलिस ने फिर क्राइम सीन रीक्रिएट किया:आरोपी को एक्टर के घर के पास ले गई; सैफ 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज
‘रामगोपाल वर्मा ने मेरा करियर खराब नहीं किया’:उर्मिला मातोंडकर बोलीं- नेपोटिज्म के कारण बर्बाद हुआ करियर, हमेशा आइटम गर्ल समझा गया
आपत्तिजनक अफवाहों पर भड़कीं तब्बू:एक्ट्रेस की टीम ने बयान जारी करके मनगढ़ंत रिपोर्ट हटाने और माफी मांगने को कहा