शिमला में इन दिनों बॉलीवुड की नई फिल्म ‘दादी की शादी’ की शूटिंग चल रही है। इसकी शूटिंग के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिनेत्री नीतू सिंह इस फिल्म के लिए शिमला पहुंचे हैं। रविवार को फिल्म की टीम ने शिमला के ऐतिहासिक मालरोड पर कई महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए। इस दौरान उन्हें देखने के लिए उनके प्रशंसकों और स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा है। इससे पहले वह शिमला के जाखू मंदिर समेत शिमला में कई जगह शूटिंग कर चुके है। रविवार को कपिल शर्मा फिल्म की एक अभिनेत्री के साथ कुछ खाते हुए नजर आए।। इससे पहले उन्हें जाखू में अभिनेत्री नीतू सिंह के साथ कैमरे में कैद किया गया। सभी अपने पसंदीदा कलाकारों की एक झलक पाने के लिए उत्सुक थे। फिल्म यूनिट ने पूरी सुरक्षा और अनुशासन के साथ शूटिंग पूरी की। सूचना के अनुसार ‘दादी की शादी’ एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है। इसमें पहाड़ी संस्कृति को भी दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग शिमला के कई स्थानों पर होगी। आने वाले दिनों में यह शूटिंग जारी रहेगी। शिमला में जाखू के बाद देर शाम शिमला के माल रोड पर भी शूट फिल्माएं जाएंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी कर चुकी हैं शूटिंग
इससे पहले मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा में कुछ दिनों पहले अपनी आगामी वेब सीरीज की शूटिंग के लिए शिमला पहुंची थी। उनकी सीरीज चायल शिमला समेत कई स्थानों पर शूटिंग हुई है। वहीं अब नीतू सिंह व कपिल शर्मा शिमला पहुंचे हुए है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर