अर्चना पूरन सिंह, राजकुमार राव के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहीं थी। इस दौरान एक्ट्रेस के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। इसकी जानकारी हाल ही में अर्चना ने अपने व्लॉग में दी। सेट पर फिसलने के कारण लगी चोट एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान सेट पर फिसल गईं। जिसके कारण उनकी कलाई टूट गई और उनके चेहरे पर चोटें आईं। चोट लगने के तुरंत बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनकी सर्जरी हुई। व्लॉग में शेयर किया पूरा किस्सा अर्चना पूरन ने अपने व्लॉग में काफी बातें शेयर करते हुए कहा- शूट करते समय मुझे चोट लग गई। जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। मैंने राजकुमार को फोन करके प्रोडक्शन में देरी के लिए माफी मांगी है। मैंने राजकुमार से कहा कि मैं जल्द ही फिर से काम पर वापस आउंगी। क्योंकि मैं नहीं चाहती थीं कि मेरे कारण पूरी टीम को कोई नुकसान हो। मां को चोट लगने की खबर सुन रोने लगे बेटे आर्यमन वीडियो में अर्चना ने चोट लगने की घटना के बारे में बताया कि जब उनके बेटे आयुष्मान ने अपने भाई आर्यमन को इस घटना के बारे में बताया, तो वह ये सुनकर शॉक हो गया था। अर्चना ने कहा- मेरे चेहरे पर चोटें आई हैं ये सुनकर आर्यमन काफी दुखी हो गया था। जो होता है अच्छे के लिए होता है- अर्चना अर्चना ने वीडियो के आखिर में हेल्थ अपडेट देते हुए कहा- ‘जो होता है अच्छे के लिए होता है। मेरा यही मानना है कि मैं ठीक हूं, और हमेशा की तरह मैं इस सिचुएशन में भी पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रही हूं। अब पता चला रहा है कि एक हाथ से काम करना काफी मुश्किल है वो भी बाएं हाथ से ज्यादा मुश्किल है।’ एक्ट्रेस ने अपने पति परमीत से व्लॉग में कहा- ‘आपको लग रहा है कि मैं ठीक हूं, लेकिन मेरा अभी एक बड़ा ऑपरेशन हुआ है।’ यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहती हैं अर्चना अर्चना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1987 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म जलवा से की थी। साथ ही एक्ट्रेस कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं और लंबे समय से कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में बतौर जज नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, इसके अलावा, वह यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अर्चना ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया हुआ है और उस पर व्लॉग शेयर करती हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अक्षय कुमार-शिल्पा ने 31 साल बाद रीक्रिएट किया आइकॉनिक सॉन्ग:चुराके दिल मेरा पर थिरके, कभी ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने किया था साथ काम करने से इनकार
गोविंदा-सुनीता का किसिंग वीडियो वायरल:बच्चे असहज हुए, कुछ समय पहले ही सुनीता ने तलाक की खबरों पर लगाया है विराम
इमरान से करण जौहर ने करवाया था टॉपलेस फोटोशूट:एक्टर बोले- खास तरह के कपड़े पहनने की नसीहत भी दी थी, मेरी छवि खराब की