मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल का मुंबई में होने वाला कॉन्सर्ट अब तय समय पर नहीं होगा। यह शो 10 मई 2025 को जिओ वर्ल्ड गार्डन, BKC में होना था, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। इसकी जानकारी खुद श्रेया ने दी है। श्रेया घोषाल ने बताया कि उनका ये शो कैंसिल नहीं हुआ है, बस कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर श्रेया ने लिखा, ‘मेरे प्यारे फैन्स, भारी मन से आपको बताना चाहती हूं कि मेरा मुंबई में होने वाला कॉन्सर्ट, जो ऑल हार्ट्स टूर का हिस्सा था और 10 मई 2025 को जिओ वर्ल्ड गार्डन, BKC में होना था, अब देश के हालात को देखते हुए कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ये कॉन्सर्ट मेरे लिए बहुत खास है और मैं आप सभी के साथ एक यादगार शाम बिताने के लिए बहुत उत्साहित थी, लेकिन एक कलाकार और एक नागरिक होने के नाते, इस समय मुझे देश के साथ खड़ा होना जरूरी लगता है।’ शो सिर्फ पोस्टपोन हुआ है कैंसिल नहीं हुआ है
श्रेया घोषाल ने ये भी भरोसा दिलाया कि शो सिर्फ टला है, रद्द नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘मैं वादा करती हूं कि यह शो कैंसिल नहीं हुआ है, सिर्फ टाला गया है। हम बहुत जल्द फिर मिलेंगे और पहले से ज्यादा मजबूत और एकजुट होकर। नई तारीख जल्द ही बताई जाएगी और जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं, वे उसी टिकट के साथ नए शो में शामिल हो सकेंगे। हमारे टिकटिंग पार्टनर BookMyShow सभी टिकट होल्डर्स से संपर्क करेंगे और आगे की जानकारी देंगे। समझने और सपोर्ट करने के लिए आप सभी को मैं दिल से धन्यवाद कहती हूं। तब तक, सुरक्षित रहें और एक-दूसरे का ख्याल रखें। श्रेया ने सूरत शो रद्द कर दिया गया था
बता दें कि इस पहले पिछले महीने पहलगाम हमले के बाद श्रेया ने सूरत वाला शो रद्द कर दिया गया था। श्रेया घोषाल ने यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया था। यह कॉन्सर्ट 26 अप्रैल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम, सूरत में होना था। श्रेया की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। पोस्ट में बताया गया था कि आयोजकों और श्रेया ने मिलकर शो रद्द करने का फैसला लिया है। सभी टिकट होल्डर्स को पूरा पैसा वापस मिलेगा। रिफंड उसी तरीके से मिलेगा, जिससे पेमेंट हुई थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
महंगी टिकट का फायदा उठा रहे हैं OTT प्लेटफॉर्म्स:ओटीटी बनाम थियेटर बहस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले- ‘सस्ती टिकटें ही पब्लिक को सिनेमा हॉल लाएंगी
पाक पर भड़कीं कंगना रनोट:पाकिस्तान को बताया आतंकियों से भरा देश, बोलीं- ‘इसे नक्शे से ही मिटा देना चाहिए’
विशाल मिश्रा ने तुर्की का किया बहिष्कार:पाकिस्तान को सपोर्ट करने पर जताई नाराजगी, बोले- अब न वहां कॉन्सर्ट करूंगा और न ही छुट्टियां मनाऊंगा