आपातकाल के दौरान किशोर कुमार पर लगाए गए बैन को लेकर उनके बेटे अमित कुमार ने हाल ही में बात की। अमित ने बताया कि किशोर कुमार पर लगे बैन को हटाने में शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने मदद की थी। इसके अलावा किशोर कुमार ने प्रतिबंध के लिए कभी माफी नहीं मांगी। विक्की लालवानी से बातचीत में अमित कुमार ने कहा कि 1976 में आपातकाल के दौरान संजय गांधी की अगुवाई में सरकार ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना बनाई थी, जिनमें कलाकारों को भाग लेना था। एक दिन फोन आया कि किशोर कुमार को दिल्ली के फ्लाइंग क्लब के एक शो में शामिल होना है। सरकारी अधिकारी ने कहा, “हम प्लेन टिकट भेज रहे हैं, परसों आइए।” लेकिन किशोर कुमार का जवाब था, “मैं ऐसे नहीं आ सकता। आप को किसी को भेजना पड़ेगा।” उनके इस जवाब को लेकर अधिकारी चिढ़ गए और जवाब मिला, “तो हम आपको बैन कर देंगे।” और वही हुआ महज 8 घंटे के भीतर देशभर में किशोर कुमार के गानों पर रोक लग गई। किशोर के गाने रेडियो और दूरदर्शन से हट गए
किशोर कुमार के गाने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से हटा दिए गए। निर्माता-निर्देशकों को इशारा दिया गया कि जो फिल्में बन भी रही थीं उसमें किशोर कुमार होंगे तो उनके गाने रिलीज नहीं होने दिए जाएंगे। अमित कुमार बताते हैं, “यह कोई अनऑफिशियल बैन नहीं था, यह ऑफिशियल बैन था।” अमित कुमार ने बताया कि बैन के बाद पिताजी बोले चलो केप कोमोरिन (कन्याकुमारी) चलते हैं और वे दक्षिण भारत की यात्रा पर निकल पड़े। विवेकानंद रॉक पर बैठकर घंटों अकेले समय बिताते, ऊटी और बैंगलोर घूमते रहे। किशोर कुमार पर लगा बैन कैसे हटा?
बैन करीब 5 महीने चला। अमित कुमार ने बताया कि इस बैन को हटवाने में बालासाहेब ठाकरे ने अहम भूमिका निभाई। एक मीटिंग ताज होटल में हुई, जिसमें ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर विद्याचरण शुक्ला, एक्टर राज कपूर, देव आनंद और विजय आनंद मौजूद थे। सरकार या किसी अधिकारी से माफी मांगने को लेकर अमित कुमार ने कहा कि किशोर कुमार ने कभी माफी नहीं मांगी। अमित कुमार ने ये भी बताया कि बैन के बाद एक ‘पैचअप शो’ दिल्ली के अशोका होटल में तीन दिन का म्यूजिकल कार्यक्रम हुआ। जिसमें किशोर कुमार, राजेश खन्ना और धर्मेंद्र जैसे सितारे शामिल हुए। शो के दिन दिल्ली एयरपोर्ट पर जब किशोर कुमार उतरे, तो पूरा बैंड, गवर्नमेंट ऑफिशियल्स, म्यूजिशियन और भीड़ मौजूद थी। अमित कुमार ने बताया, “लोग नारे लगा रहे थे कि किशोर कुमार जिंदाबाद।”बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘वो गाड़ी में मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लगा’:कास्टिंग काउच पर बोलीं टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा, उनसे कहा था- इंडस्ट्री में समझौता करना पड़ता है
कमल हासन बोले- कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी:कन्नड़ एक्टर की तरफ इशारा करके कहा, BJP बोली- भाषा का अपमान किया
इम्पैक्ट फीचर:शौर्य सर्वपूज्यते, राष्ट्रमेव जयते! पृथ्वीराज चौहान की अमर गाथा को नमन