April 20, 2025
सना खान के बयान पर भड़के ट्रोलर्स:संभावना सेठ से बुरका पहनने कहा था, बचाव में एक्ट्रेस बोलीं ऐसा कुछ होता तो क्या मैं किसी को छोड़ती

सना खान के बयान पर भड़के ट्रोलर्स:संभावना सेठ से बुरका पहनने कहा था, बचाव में एक्ट्रेस बोलीं- ऐसा कुछ होता तो क्या मैं किसी को छोड़ती

धर्म की राह के लिए ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाने वालीं सना खान फिर एक बार विवादों से घिर गई हैं। दरअसल, कुछ समय पहले ही उनका संभावना सेठ के साथ एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में सना लगातार संभावना पर सूट पहनने और बुरका पहनने के लिए दबाव बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सना को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अब विवाद के बीच संभावना सेठ, सना के बचाव में आगे आई हैं। सना खान ने कुछ समय पहले एक पॉडकास्ट के सिलसिले में संभावना सेठ से मुलाकात की। इस दौरान संभावना कुर्ता पहनी हुई थीं, जबकि सना ने हिजाब पहना हुआ था। इस दौरान उन्होंने संभावना से कहा, क्या तुम्हारे पास अच्छी सलवार कमीज नहीं है। इस पर संभावना जोर देती हैं कि वो कपड़े नहीं बदलेंगी। इस पर सना ने कहा, दुपट्टा कहां है तुम्हारा, बुरका लाओ। वीडियो सामने आने पर लोग सना को संभावना पर हिजाब करने का दबाव बनाने पर विवादों से घिर गईं। इस पर अब संभावना ने उनका सपोर्ट कर कहा है, आप अगर वो वीडियो ध्यान से देखोगे तो पता चलेगा कि वो सिर्फ और सिर्फ मेरे साथ मजाक कर रही थीं। दो दोस्त ऐसे ही बात करते हैं। मैं भी उसके साथ मजाक कर रही थी, तो उसको ऐसी ट्रोलिंग क्यों मिल रही है। हमें इज्जत करनी चाहिए कि वो पहले फिल्म इंडस्ट्री में थी और अब बदल गई। मुझे भी उसे देखकर हैरानी हुई। ये उसकी पर्सनल चॉइस है, वो मुझ पर थोप नहीं रही थी। आगे संभावना ने कहा, मुझे सना के लिए बहुत बुरा लग रहा है। उस लड़की का कोई कसूर नहीं है। हम जिस पॉडकास्ट के लिए गए थे, वो रमजान के लिए है। उसके लिए मुझे इंडियन पहनना जरूरी था। आप लोग तो समझो। आप लोग मेरे अपने लोग हो। अगर ऐसा कुछ होता तो क्या मैं किसी को छोड़ दूंगी। मैं हिंदू हूं मैं हिंदू ही रहूंगी। वो मुस्लिम है वो मुस्लिम ही रहेगी। कोई अपनी चीज किसी पर नहीं थोप रहा है। सना को ब्लेम करना और ट्रोल करना बंद करिए। वो लड़की बहुत सारी चीजों से निकली है अपनी लाइफ में। बताते चलें कि सना खान जय हो, वजह तुम हो जैसी कई हिंदी, तमिल, तेलुगु फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि अक्टूबर 2020 में सना ने इस्लाम और धर्म की राह पर चलने के लिए ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ दिया था। सना ने नवंबर 2021 में मुफ्ती अनस सय्यद से शादी की है। इस शादी से कपल को दो बच्चे हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.