फॉरच्यून इंडिया द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें शाहरुख खान टॉप पर हैं। शाहरुख खान सालाना 92 करोड़ रुपए टैक्स चुकाते हैं। उनके बाद इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार थलापति विजय हैं जो सालाना 80 करोड़ रुपए टैक्स चुकाते हैं। इस लिस्ट के टॉप-5 अमिताभ बच्चन और क्रिकेटर विराट कोहली भी शामिल हैं। हालांकि आमिर खान का नाम इस लिस्ट में करीना कपूर और कपिल शर्मा से भी पीछे है। करीना कपूर बनीं सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वालीं फीमेल सेलेब्स एक्ट्रेस करीना कपूर भारत की सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाली फीमेल सेलेब हैं। एक्ट्रेस सालाना 20 करोड़ टैक्स चुकाती हैं। इस लिस्ट में वो शाहिद कपूर और साउथ स्टार मोहनलाल से भी ऊपर हैं, जो सालाना 18 करोड़ टैक्स चुका रहे हैं। वहीं कॉमेडियन 26 करोड़ टैक्स चुकाने पर इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। अक्षय कुमार टॉप-20 में भी नहीं, बीते साल चुकाया था 25 करोड़ टैक्स इस लिस्ट में अक्षय कुमार का टॉप-20 में भी नामोंनिशान नहीं है, जबकि बीते साल वित्तीय वर्ष 2023 में उन्होंने 25 करोड़ रुपए टैक्स चुकाया था। वहीं वित्तीय वर्ष 2023 में वो सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
युजवेंद्र चहल की हैट्रिक पर रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने जताई खुशी:RJ महवश ने इंस्टा पर क्रिकेटर की जमकर तारीफ की, बोलीं- आप योद्धा हैं
पलक तिवारी के भाई संग मस्ती करते दिखे इब्राहिम:सोशल मीडिया पर वीडिओ हुआ वायरल, फैंस बोले- दोनों ने अपना रिश्ता किया कंफर्म!
बैन लगते ही बिगड़े पाकिस्तानी एक्टर्स के बोल:मोदी पर कस रहे तंज, कोई जावेद अख्तर पर बोला- अपने एक्टर भेज दो हानिया-फवाद एक्टिंग सिखा देंगे