फॉरच्यून इंडिया द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें शाहरुख खान टॉप पर हैं। शाहरुख खान सालाना 92 करोड़ रुपए टैक्स चुकाते हैं। उनके बाद इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार थलापति विजय हैं जो सालाना 80 करोड़ रुपए टैक्स चुकाते हैं। इस लिस्ट के टॉप-5 अमिताभ बच्चन और क्रिकेटर विराट कोहली भी शामिल हैं। हालांकि आमिर खान का नाम इस लिस्ट में करीना कपूर और कपिल शर्मा से भी पीछे है। करीना कपूर बनीं सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वालीं फीमेल सेलेब्स एक्ट्रेस करीना कपूर भारत की सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाली फीमेल सेलेब हैं। एक्ट्रेस सालाना 20 करोड़ टैक्स चुकाती हैं। इस लिस्ट में वो शाहिद कपूर और साउथ स्टार मोहनलाल से भी ऊपर हैं, जो सालाना 18 करोड़ टैक्स चुका रहे हैं। वहीं कॉमेडियन 26 करोड़ टैक्स चुकाने पर इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। अक्षय कुमार टॉप-20 में भी नहीं, बीते साल चुकाया था 25 करोड़ टैक्स इस लिस्ट में अक्षय कुमार का टॉप-20 में भी नामोंनिशान नहीं है, जबकि बीते साल वित्तीय वर्ष 2023 में उन्होंने 25 करोड़ रुपए टैक्स चुकाया था। वहीं वित्तीय वर्ष 2023 में वो सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन:44 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट, फ्लैट में बेसुध मिले, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
‘बिग बॉस मेरे लिए एक सपने जैसा था’:चुम दरांग ने कहा- जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से जिंदगीभर की दोस्ती मिली
‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर