January 21, 2025
सलमान के पिता को महिला ने धमकी दी:कहा सही से रहो वरना लॉरेंस को बता दूं क्या, मॉर्निंग वॉक पर गए थे सलीम खान

सलमान के पिता को महिला ने धमकी दी:कहा-सही से रहो वरना लॉरेंस को बता दूं क्या, मॉर्निंग वॉक पर गए थे सलीम खान

अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को एक महिला ने धमकी दी है। लॉरेंस गैंग के नाम पर उन्हें ये धमकी मिली है। महिला ने मॉर्निंग वॉक कर रहे सलीम खान से कहा- सही से रहो वरना लॉरेंस को बता दूं क्या? इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। सलमान के घर पर 14 अप्रैल को हुई थी पांच राउंड फायरिंग सलमान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में 14 अप्रैल की सुबह फायरिंग हुई थी। फायरिंग करने वाले अपराधी बाइक पर आए थे। उन्होंने सलमान के घर के बाहर कुछ राउंड फायरिंग की और फिर वहां से भाग गए। दो दिन बाद मुंबई पुलिस ने इन अपराधियों को गुजरात से पकड़ा था। मामले में पुलिस ने अब तक लॉरेंस समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से अब तक 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है। 1 मई को 6 आरोपियों में से एक अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी। वहीं, लॉरेंस पहले से ही अन्य मामलों में जेल में बंद है।
सलमान ने कहा था-परिवारवालों को खतरा है
मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने इस मामले में 4 जून को सलमान का बयान रिकॉर्ड किया था। सलमान ने कहा था- ‘उस दिन मैं सो रहा था जब मैंने पटाखों की आवाज सुनी। सुबह के 4.55 बजे थे। पुलिस बॉडीगार्ड ने बताया कि बाइक पर आए दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की फर्स्ट फ्लोर की बालकनी पर बंदूक से फायरिंग की है।’ सलमान ने ये भी बताया था कि इससे पहले भी मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा चुकी है। मुझे पता चला है कि लॉरेंस ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। मुझे विश्वास है कि लॉरेंस गैंग ने मेरी बालकनी पर फायरिंग करवाई थी। पहले भी लॉरेंस और उसके गैंग ने मुझे और मेरे परिवार को मारने को लेकर एक इंटरव्यू में बात की थी। मुझे विश्वास है कि लॉरेंस ने अपने गैंग के साथियों की मदद से इस फायरिंग को अंजाम दिया, जब मेरे परिवार के सदस्य सो रहे थे। उसका प्लान मुझे और मेरे परिवार वालों को मारने का था, इसलिए उसने ये हमला करवाया।’ 2022 में भी सलीम खान को मिली थी धमकी 2022 में भी सलीम खान ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्हें एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें सलमान और उनके परिवार को धमकी दी गई थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.