बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनकी टीम ने अपने फैंस को सचेत करते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया है। इसके जरिए एक्टर की टीम ने उन फैंस को चेताया है जो सलमान के अपकमिंग US टूर के लिए टिकट बुक करवा रहे हैं। टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि सलमान हाल-फिलहाल में कोई टूर नहीं कर रहे हैं। साथ ही यूएस टूर के नाम पर पैसे ऐंठने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात भी कही गई है। सलमान ने खुद भी शेयर किया स्टेटमेंट
इस स्टेटमेंट को खुद सलमान खान ने भी शेयर किया है। इसमें लिखा है, ‘आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान या उनसे जुड़ी किसी कंपनी या उनकी टीम ने यूएस में कोई कॉन्सर्ट या अपीयरेंस ऑर्गनाइज नहीं किया है।’ फ्रॉड करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा
स्टेटमेंट में आगे लिखा है, ‘कोई भी ऐसा दावा जहां ये कहा जा रहा हो कि सलमान खान परफॉर्म करने वाले हैं- बिल्कुल गलत है। प्लीज इन पर भरोसा ना करें। ना ही इस तरह के किसी ई-मेल, मैसेज या एड को सच मानें। इस तरह की झूठी अफवाह फैलाने और फ्रॉड करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।’ यूएस टूर के नाम पर किया जा रहा था फ्रॉड
दरअसल सोशल मीडिया पर सलमान को लेकर दावा किया गया कि एक्टर 5 अक्टूबर को अमेरिका के अर्लिंग्टन थिएटर में परफॉर्म करेंगे। इस इवेंट की टिकट यह कहकर बेची जा रही है कि सलमान जल्द एक यूएस टूर करने वाले हैं। जैसे ही यह मामला सामने आया तो सलमान खान और उनकी टीम ने ऑफिशियल नोट जारी कर सच सामने रख दिया। मैनेजर ने दी थी चेतावनी
इससे पहले सलमान के मैनेजर जॉर्डी पटेल ने भी चेतावनी देते हुए एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की थी। उन्होंने एक ऑनलाइन टिकटिंग साइट का स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया था कि किस तरह फैंस को लूटा जा रहा है। ‘बिग बॉस 18’ होस्ट करेंगे सलमान
वर्कफ्रंट पर सलमान इन दिनों फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह ईद 2025 पर रिलीज होगी। इसके अलावा वो जल्द बिग बॉस सीजन 18 भी होस्ट करते दिखेंगे। सोमवार को बिग बॉस 18 के मेकर्स ने शो का टीजर जारी किया है। शो में इस बार कंटेस्टेंट्स ‘टाइम का तांडव’ झेलेंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
जयपुर की महारानी गायत्री देवी पर बनेगी सीरीज:प्रोड्यूसर प्रांजल बोले- चार साल की रिसर्च, दो सीजन होंगे; शूटिंग राजस्थान और लंदन में होगी
शाहिद@44, ‘कबीर सिंह’ के लिए रोज 20 सिगरेट पी:जर्सी के सेट पर हुए घायल, 25 टांके लगे; डायरेक्टर से कहा- मुझे ‘विवाह’ नहीं करनी
दीदिया के देवरा…गाने वाली रागिनी मंदिर में गाती हैं:पता नहीं था हनी सिंह के साथ गाना है; खेसारी ने बोलकर भी साथ नहीं गाया