January 23, 2025
सलमान को मिल रही धमकियों से परेशान हुईं सीमा सजदेह:सोहेल खान की एक्स वाइफ बोलीं अपने बच्चों और खान परिवार के लिए चिंतित हूं

सलमान को मिल रही धमकियों से परेशान हुईं सीमा सजदेह:सोहेल खान की एक्स वाइफ बोलीं- अपने बच्चों और खान परिवार के लिए चिंतित हूं

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि, इसके बावजूद भी परिवार के सभी लोग एक दूसरे के लिए चिंतित हैं। सलमान के भाई सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह को भी अपने बच्चों की चिंता सता रही है। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वो सिर्फ अपने बच्चों ही नहीं बल्कि खान परिवार के लिए भी चिंतित हैं। मेरे बच्चों और खान परिवार के बीच हमेशा रिश्ता रहेगा
सीमा ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘जब हमने ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ शो के पहले सीजन की शूटिंग शुरू की थी, तब मैं और सोहेल शादीशुदा थे। हमारे दो बच्चे हैं। भले ही मैं और सोहेल अपनी लाइफ में कितने ही आगे बढ़ जाएं, हमारे बच्चों और खान परिवार के सदस्यों के बीच हमेशा एक रिश्ता रहेगा।’ जब भी धमकी मिलती है, चिंता होती है
सीमा ने आगे कहा, ‘जब भी सलमान या खान परिवार के किसी सदस्य को धमकी मिलती है तो मैं यकीनन ही अपने बच्चों और खासकर पूरे परिवार के लिए चिंतित रहती हूं। यह निश्चित रूप से आपको परेशान करता है क्योंकि दिन के अंत में आप सभी की सुरक्षा के बारे में चिंतित होते हैं और उनकी सलमाती की दुआ करते हैं।’ 1998 में की थी लव मैरिज
सोहेल और सीमा ने साल 1998 में लव मैरिज की थी। दोनों ने शादी के 24 साल बाद अलग होने का फैसला किया। कपल के दो बेटे निर्वाण और योहान हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.