January 20, 2025
सलमान खान ने किया बिग बॉस 18 का प्रोमो शूट:धमकियां मिलने के बाद शो छोड़ने की खबरें थीं, कुछ दिनों पहले पसलियों में चोट भी लगी थी

सलमान खान ने किया बिग बॉस 18 का प्रोमो शूट:धमकियां मिलने के बाद शो छोड़ने की खबरें थीं, कुछ दिनों पहले पसलियों में चोट भी लगी थी

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 जल्द ही टीवी पर लौटने वाला है। सलमान खान बीते कई सालों से शो होस्ट कर लोगों का मनोरंजन कर रहे थे, हालांकि बीते कुछ महीनों से मिल रहीं जान से मारने की धमकियों के बीच खबरें थीं कि इस सीजन वो शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। इसी बीच अब बिग बॉस 18 के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जहां सलमान खान शो का प्रोमो शूट करने पहुंचे थे। हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। बीते दिन सलमान खान ने मुंबई फिल्मसिटी में बिग बॉस 18 का प्रोमो शूट किया है। शूटिंग के बाद सलमान खान ने पैपराजी को पोज दिए हैं। एक्टर नेवी ब्लू शर्ट के साथ ब्लेजर और पेंट पहने फॉर्मल लुक में दिखे थे। पसलियों में लगी थी चोट, रिकवरी के बीच शूट किया प्रोमो बिग बॉस 18 का प्रोमो शूट करने से कुछ समय पहले तक सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान सलमान खान की पसलियों में चोट लगी थी। फिलहाल उनकी पूरी तरह रिकवरी नहीं हो सकी है, इसके बावजूद वर्क कमिटमेंट के चलते उन्होंने बिग बॉस 18 का प्रोमो शूट किया है। बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर 5 अक्टूबर को होने वाला है। धमकियों के चलते छोड़ने वाले थे शो बीते लंबे समय से फिल्मी गलियारों में चर्चा थी कि सलमान खान बिग बॉस 18 होस्ट नहीं करेंगे। दरअसल 14 अप्रैल को उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट में गोलियां चली थीं। इसके अलावा भी उन्हें कई मौकों पर जान से मारने की धमकियां मिली हैं। ऐसे में खबरें थीं कि सुरक्षा के मद्देनजर वो इस सीजन का हिस्सा नहीं बनेंगे। ये कंटेस्टेंट ले सकते हैं शो में हिस्सा बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने के लिए लगातार सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर शो में हिस्सा लेंगे। उनके अलावा अनीता हसनंदानी, मीरा देओस्थले, शहीर शेख, रीम शेख, समीरा रेड्डी, फैसल शेख, सुधांशु पांडे, जान खान, चाहत पांडे, अंजलि आनंद भी शो में हिस्सा ले सकती हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.