हेमा शर्मा, जिन्हें सोशल मीडिया पर ‘वायरल भाभी’ के नाम से जाना जाता है, अब ‘बिग बॉस 18’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा कि घर के अंदर वे किसी भी प्रकार का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी। वह अपनी इज्जत के लिए हमेशा खड़ी रहेंगी। बातचीत के दौरान, उन्होंने बताया कि इस शो में अपनी असली पहचान बनाए रखते हुए आगे बढ़ना चाहती हैं। पढ़िए बातचीत के प्रमुख अंश: ये सब सपने जैसा लग रहा है: मुझे सच में यकीन नहीं हुआ। मैं एक बहुत साधारण लड़की हूं, न कोई फिल्मी बैकग्राउंड है और न ही कोई गॉडफादर। सब कुछ रातों-रात बदल गया। मैंने सोचा था कि बस इंटरव्यू देकर देखूंगी, लेकिन सच में ऐसा होगा, ये कभी नहीं सोचा था। ‘बिग बॉस’ करना मेरे लिए एक सपने जैसा है। मैं यूपी के एक छोटे कस्बे से आई हूं, जहां की लड़कियां साड़ी पहनकर घूमती हैं। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैं ये कर रही हूं। भाभी के तौर पर ऑडियंस को मसाला मिलेगा, लेकिन पति के सवालों से बचकर रहूंगी: मुश्किल तो नहीं कह सकती, लेकिन हां, पब्लिक को मसाला जरूर मिलेगा। भाभी तो प्यारी होती ही है, है ना? लोग भैया के बारे में पूछें ना पूछें, लेकिन भाभी के बारे में जरूर पूछते हैं। मुश्किल तब हो सकती है जब भाभी के पति के बारे में बात आएगी। तब लोग पूछेंगे, कौन थे, कहां से थे, क्या हुआ था? तब चीजें अलग हो सकती हैं। वैसे, ‘वायरल भाभी’ एक स्ट्रॉन्ग वुमन है। वो अपने पैसे खुद कमाती है, अपने स्टाइल में रहती है, साड़ी पहनती है, और जब वो कमर में पल्लू बांध लेती है, तो लोग बस देखते रह जाते हैं। ये मेरी ताकत है, और मैं इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करूंगी। लड़कों में कोई दिलचस्पी नहीं: बता दूं कि मैं लड़कों से थोड़ा अलर्ट रहती हूं। जीवन में आदमियों की वजह से बहुत तकलीफ देखी है, खासकर मेरी मैरिज लाइफ में। मुझे लगता है कि लड़कियों के लिए मेरा दिल बहुत सॉफ्ट है, मैं किसी भी लड़की को तकलीफ में नहीं देख सकती। लेकिन लड़कों के मामले में, मैं दिलचस्पी नहीं रखती। अगर वो तारीफ भी कर रहे हैं, तो ठीक है भाई, मुझे पता है मैं कैसी दिखती हूं, बस इतना ही। मैं इस शो में अपनी पहचान बनाना चाहती हूं, और लड़कों से ज्यादा ध्यान अपने गेम पर देने की कोशिश करूंगी। सलमान के सामने कौन बोल सकता है? लेकिन मैं अपनी बात रिस्पेक्ट से रखूंगी: वैसे तो सलमान जी के सामने कौन बोल सकता है? सोशल मीडिया पर बोलना अलग बात है, लेकिन सलमान जी के सामने जो उन्होंने कहा, वही सही है। मुझे लगता है कि मैं अपनी बात जरूर रखूंगी, लेकिन थोड़ी रिस्पेक्ट के साथ। मेरी आवाज धीमी रहेगी, और हो सकता है कि सलमान जी मेरी बात सुनने में इंट्रेस्टेड हों। वो जो बोलेंगे, वो सही और गलत के हिसाब से बोलेंगे। मुझे यकीन है कि वहां वो बातें नहीं कहेंगे जो मेरी पर्सनल लाइफ में होती हैं। अगर मेरी गलती है, तो वो जरूर बोलेंगे। मैं खुद से कहूंगी कि मेरी गलती है, और मैं अपने आपको इस चीज के लिए तैयार कर रही हूं। अपनी असली पहचान बनाए रखनी है मैं बहुत रियल हूं। मेरे लिए जो अच्छा है, वो अच्छा है, और जो बुरा है, वो बुरा है। मैं अपनी नैतिकता के साथ चलूंगी और जो सही लगेगा, वही करूंगी। इस शो में खेलना तो है, लेकिन खेल-खेल में मैं खुद को खोना नहीं चाहती। मुझे अपनी पहचान बनाए रखनी है, और मैं खुद को उस लेवल पर बनाए रखने का प्रयास करूंगी। रियलिटी शो में हमेशा प्लानिंग नहीं चलती। जीना है, तो जीना है। अगर मैं प्लानिंग करूंगी, तो कभी-कभी कुछ भी हो सकता है। मुझे खुद की तरह रहना है। बेशक, 24×7 कैमरा होगा, लेकिन मुझे खुद को दिखाना है। मैं अपनी असली पहचान बनाए रखूंगी। कई सीजन देखे हैं, मेहनत से सपना पूरा किया हां, मैंने कई सीजन देखे हैं और पिछले साल मुझे मन में आया कि अगले साल मैं ‘बिग बॉस’ में जाऊंगी। मैंने अपने आप से सोचा और मेहनत की। जो भी चीजें चाहिए होती हैं, अपनी पर्सनालिटी को बनाना है, वो मैंने किया है। ये एक उदाहरण है कि अगर आप मेहनत करते हैं, तो उसका रिजल्ट आता है। मुझे पता है कि यह मौका मैं अपने लिए कैसे बना सकती हूं। यूपी से मुंबई तक, अपनी मेहनत से पहचान बनाई मेरा बैकग्राउंड यूपी से है। मेरे परिवार में कोई भी ऐसा नहीं करना चाहेगा जैसा मैंने किया है। मैंने अपनी पसंद से शादी की और जब चीजें ठीक नहीं हुईं, तो डिवोर्स दे दिया। उसके बाद मैं बच्चों के साथ अलग रह रही हूं और अपना खर्चा-पानी चला रही हूं। मुझे जिंदगी में कुछ करना है, इसी चलते मैं मुंबई शहर आ गई। मैंने अपनी मेहनत से जो पहचान बनाई है, वो मेरे लिए बहुत मायने रखती है। सोशल मीडिया पर जो पहचान है, वो मैंने अकेले दम पर बनाई है। ये सब मैंने खुद की मेहनत से किया है, और मुझे इस पर गर्व है। ‘बिग बॉस’ में मुझे लगता है कि एक रियल इंसान ही चल सकता है और शायद मैं वही हूं। गुस्सा आ जाएगा, अपमान सहना नहीं मैं अपनी बात स्पष्टता से रख देती हूं। कभी-कभी, मेरा गुस्सा भी उभर आता है। यह महत्वपूर्ण है कि सामने वाले ने क्या कहा है। कभी बात को सुनना और डाइजेस्ट करना होता है, लेकिन कुछ बातें इतनी अपमानजनक होती हैं कि उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मेरा गुस्सा बड़ा खतरनाक है। इज्जत को चोट पहुंचाने वाली बातें सहन नहीं कर सकती: मुझे यह बर्दाश्त नहीं है कि कोई ये सोचे कि उसे मुझे मारने या गाली देने का अधिकार है। मैं इन सब में विश्वास नहीं करती। अगर कोई मेरे सामने आए और बहुत ऊंची आवाज में बात करे, तो मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती। आप मुझे अपमानित मत करें। ऐसी बातें जो मेरी इज्जत को चोट पहुंचाएंगी, मैं वो नहीं सह सकती। अगर कोई मुझसे कहे कि ‘तू तो ऐसी है’ या ‘तू तो पैसे के लिए मरती है’, तो ये सब सुनना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। ये बातें मेरी पर्सनल लाइफ की इमेज को प्रभावित करती हैं और मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती। अगर कोई मेरे ड्रेसिंग सेंस पर कुछ कहे, तो मैं वो भी नहीं सुन सकती। मेहनत से खुद को साबित करना है: मुझे अपना नाम बनाना है। मुझे पता है कि जो नाम है, वो हमेशा रहेगा। मुझे खुद को साबित करना है कि मैं अपनी मेहनत से यहां हूं। ये सब करना चाहती हूं, बाकी सब ऊपर वाले की मर्जी है। ……………………………….. ये खबरें भी पढ़े.. 1. बिग बॉस 18 हाउस का Inside वीडियो:हाउस में गुफा जैसा लुक, अजंता-एलोरा की कला से प्रेरित टेलीविजन का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 18वें सीजन के साथ लौट रहा है। इस बार भी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान शो को होस्ट करेंगे। पिछली बार की तरह, इसकी शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में होगी। इसे आर्ट और बॉलीवुड डायरेक्टर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार ने तैयार किया है। शो के सेट को ‘टाइम का तांडव’ की थीम के अनुसार डिजाइन किया गया है। पूरी खबरें पढ़े… 2. ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा नहीं होंगी निया शर्मा:एक्ट्रेस ने ग्रैंड प्रीमियर से पहले किया खुलासा टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ आज यानी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। रात 9 बजे शो का ग्रैंड प्रीमियर होना है लेकिन इस सीजन के शुरू होने से पहले ही फैंस को बड़ा झटका लगा है। पूरी खबरें पढ़े…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
हैदराबाद में प्रियंका चोपड़ा ने किया बालाजी मंदिर के दर्शन:माथे पर तिलक लगाए दिखीं, नए सफर का जिक्र कर कमबैक करने का दिया हिंट
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट यामिनी को नहीं मिल रहा घर:कहा- लोग पूछ रहे हैं हिंदू हूं या मुस्लिम, एक्टर होने की बात सुनकर कर देते हैं इनकार
अमिताभ बच्चन लगाते थे शत्रुघ्न की खटारा कार को धक्का:तेवर में गाड़ी में बैठकर कहते थे, चलो यार धक्का लगाओ, बिग बी ने सुनाया किस्सा