टेलीविजन के पॉपुलर शो एफआईआर के राइटर अमित आर्यन ने हाल ही में सलीम-जावेद की लीजेंड्री राइटर जोड़ी पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने दोनों पर स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वो सालों से चोरी की स्क्रिप्ट लोगों को दे रहे हैं। हाल ही में डिजिटल कमेंट्री को दिए एक इंटरव्यू में अमित आर्यन ने सलीम-जावेद पर कहा है, मैं उन्हें राइटर ही नहीं मानता। ये कंट्रोवर्शियल बात है, लेकिन जिसको सारी दुनिया सलाम करती है, मैं उसे राइटर ही नहीं मानता। वो दोनों राइटर ही नहीं है। उन दोनों ने जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ चीजें कॉपी की हैं। सलीम-जावेद को मैं राइटर नहीं मानता। इसकी वजह है। एक फिल्म आई थी शोले, जिसके लिए उन्हें बहुत जाना जाता है। शोले की कहानी क्या है, एक आदमी, जिसका डाकुओं ने हाथ काटा, उसे बदला लेना है, तो वो एक लड़के के जरिए बदला लेता है। 1975 में शोले आई थी, उसके ठीक पहले एक फिल्म आई थी मेरा गांव मेरा देश। विनोद खन्ना डाकू थे, जिनका नाम था जब्बर सिंह। जयंत फौजी थे, जिसका एक हाथ कटा था। शोले में रिटायर्ड पुलिस वाले हैं, जिनके दोनों हाथ काटे गए थे। सेवन समुराय नाम की एक फिल्म थी इंग्लिश की, जिससे उन्होंने एक-एक सीक्वेंस कॉपी किया है। सिर्फ लाइनें ही नहीं पूरा सीक्वेंस। अमित आर्यन ने अपने बयान में आगे कहा, ये कहां के राइटर हैं। इनकी एक और फेमस फिल्म है दीवार। दीवार की कहानी क्या है। एक मां के दो बेटे हैं, एक क्रिमिनल एक पुलिस। दिलीप कुमार की एक फिल्म आई थी गंगा जमुना। उसमें भी यही हुआ था। एक भाई जब तक पुलिस वाला बनता है, गांव में उसका भाई गुंडा बन जाता है। उसमें भी आखिर में इंस्पेक्टर भाई, क्रिमिनल भाई को गोली मार देता है। सेम यही है दीवार, कोई फर्क है? इसके अलावा अमित आर्यन ने सलीम-जावेद की लिखी फिल्म शक्ति को भी हॉलीवुड फिल्म की कॉपी बताया है। इस पर उन्होंने कहा, सलीम-जावेद राइटर नहीं हैं। उन्होंने हर फिल्म सिर्फ कॉपी की है। कोई भी फिल्म उठाकर देख लीजिए, आपको यूट्यूब पर मिल जाएंगी। शोले को तो उन्होंने हर सीक्वेंस से कॉपी किया है। सलीम-जावेद के लिए कहा जाता है कि उनसे बेहतर राइटर नहीं हैं, लेकिन वो राइटर ही नहीं हैं। हां आप कह सकते हैं कि उनसे बेहतर बिजनेसमैन कोई नहीं है। उन्हें बेचना आता था। उन्हें सुनाना आता था। वो हॉलीवुड फिल्मों से चुराते थे। आप कमाल देखिए कि एक फिल्म आती है उसके एक-दो साल बाद ही आप वही फिल्म बना रहे हैं। जावेद से जोड़ी टूटी तो डिस्टर्ब हो गए सलीम साहब:सलमान को सबसे पहले खबर दी, जावेद अख्तर ने पत्नी से कहा- वजह कभी मत पूछना हाल ही में सलीम-जावेद की राइटर जोड़ी पर बनी डॉक्यूसीरीज एंग्री यंग मैन अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई है, जिसमें सलमान खान ने बताया है कि जावेद साहब से जोड़ी टूटने पर सलीम साहब डिस्टर्ब हो गए थे। पूरी खबर पढ़ें… सालों बाद साथ आकर भावुक हुए सलीम-जावेद:जोया अख्तर बोलीं- इनकी कहानियां लोगों को दिखाना चाहती थी, सलमान भी तुरंत तैयार हुए सलीम-जावेद की मशहूर राइटर जोड़ी पर बनी डॉक्यू सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ की रिलीज से पहले डायरेक्टर नम्रता और जोया ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। जोया ने बताया कि सलीम खान और जावेद अख्तर को लंबे अरसे के बाद साथ लाने की पहल उन्होंने ही की थी। वहीं, नम्रता ने कहा कि कई सालों बाद सलीम खान और जावेद साहब को साथ देखना यादगार पल था। पूरी खबर पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
हैदराबाद में प्रियंका चोपड़ा ने किया बालाजी मंदिर के दर्शन:माथे पर तिलक लगाए दिखीं, नए सफर का जिक्र कर कमबैक करने का दिया हिंट
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट यामिनी को नहीं मिल रहा घर:कहा- लोग पूछ रहे हैं हिंदू हूं या मुस्लिम, एक्टर होने की बात सुनकर कर देते हैं इनकार
अमिताभ बच्चन लगाते थे शत्रुघ्न की खटारा कार को धक्का:तेवर में गाड़ी में बैठकर कहते थे, चलो यार धक्का लगाओ, बिग बी ने सुनाया किस्सा