April 30, 2025

‘साउथ ऑडियंस कभी बॉलीवुड फिल्में नहीं देखती’:सलमान के इस बयान पर तेलुगु एक्टर नानी ने दिया जवाब, बोले- कैसे सुपरस्टार बन गए?

साउथ एक्टर घंटा नवीन बाबू उर्फ ‘नानी’ ने हाल ही में सलमान खान के उस बयान पर रिएक्शन दिया है, जिसमें सलमान ने कहा था कि साउथ की फिल्मों को उत्तर भारत में बड़े चाव से देखा जाता है, लेकिन साउथ में हिंदी सिनेमा को उतना नहीं देखा जाता। अब नानी ने इस बयान का खंडन किया। साथ ही एक्टर पर तंज कसते हुए कहा, अगर साउथ में उनकी फिल्में नहीं देखी जातीं, तो फिर वह सुपरस्टार कैसे बन गए? दरअसल, फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने कहा था कि साउथ के लोग उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर बहुत प्यार से ‘भाई-भाई’ कहते हैं, लेकिन उनकी फिल्मों को देखने थिएटर नहीं आते। उन्होंने यह भी कहा कि नॉर्थ इंडिया के लोग साउथ की फिल्मों को बड़े प्यार से देखते हैं और उसे हिट बनाते हैं, जबकि साउथ इंडियन लोग बॉलीवुड फिल्मों को कभी अपनाने की कोशिश नहीं करते। अब डीएनए इंडिया से बातचीत में नानी ने सलमान खान के इस बयान पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, दक्षिण का सिनेमा बाद में आया। दक्षिण सिनेमा को अब जो प्यार मिल रहा है, वह हाल ही में मिला है। लेकिन बॉलीवुड को दक्षिण में जो प्यार मिला है, वह दशकों से चला आ रहा है। अगर आप वहां (साउथ) किसी से पूछेंगे कि आपकी पसंदीदा हिंदी फिल्म कौन सी है? तो उनके पास अमिताभ बच्चन की बचपन की यादें होंगी। वे बहुत सारी फिल्मों के बारे में बात करेंगे। हम हमेशा हिंदी फिल्में देखते थे। ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’ जैसी फिल्‍में हैदराबाद और अन्य दक्षिणी राज्यों में ब्लॉकबस्टर रही हैं। अब हर कोई दक्षिण की फिल्मों को पसंद कर रहा है, लेकिन हिंदी सिनेमा को हमेशा पूरे देश में अपनाया गया है।’ नानी ने आगे सलमान खान के बयान पर कहा, ‘नहीं, वहां नहीं चले? बिना चले कैसे सुपरस्टार बन गए? 100% चलती है और हम सभी उन्हें प्यार करते हैं। हम सभी ने सलमान की बहुत सारी फिल्में देखी हैं। ‘हम आपके हैं कौन..’ जैसी फिल्में वहां सांस्कृतिक महत्व रखती हैं। ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ और अन्य गाने हम अपनी शादियों में बजाते थे।’ इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं नानी ‘भीमिली कबड्डी जाट्टू’, ‘भले भले मगदिवोई’, ‘निन्नु कोरी’, ‘ऑ’, ‘जर्सी’ जैसी फिल्मों में घंटा नवीन बाबू उर्फ नानी नजर आ चुके हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.