सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका नाम निर्देशक राज निदिमोरू के साथ जोड़ा जा रहा है। इस बीच सामंथा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें राज निदिमोरु भी नजर आ रहे हैं। इसके बाद से ही यूजर्स का दावा है कि दोनों ने अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है। दरअसल, यह तस्वीरें सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीरों में राज मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं और एक डॉगी उनके साथ खेल रहा है। जबकि दूसरी तस्वीर में सामंथा और राज एक साथ सेल्फी के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘सफर लंबा था, लेकिन आखिरकार हम यहां तक पहुंच ही गए । एक नई शुरुआत।’ फैंस के रिएक्शन सामंथा की पोस्ट देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं। कई लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। तो कुछ का कहना है कि एक्ट्रेस अब धीरे-धीरे अपना रिश्ता कन्फर्म कर रही हैं। कैसे शुरू हुईं रिलेशनशिप की खबरें सामंथा और राज निदिमोरु साथ में ‘द फैमिली मैन’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं। दोनों को पिकलबॉल टीम चेन्नई सुपर चैंप्स के साथ भी देखा गया था। इसके बाद से ही उनके रिश्ते को लेकर खबरें आने लगी थीं। हालांकि, अब तक दोनों ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कौन है राज निदिमोरु? राज निदिमोरु, राज और डीके की जोड़ी का हिस्सा हैं। उनकी शादी श्यामाली डे से हो चुकी है, जोकि एसोसिएट डायरेक्टर हैं। उनकी एक बेटी भी है। फिल्म ‘शुभम’ के प्रमोशन में बिजी सामंथा सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों फिल्म ‘शुभम’ का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। यह बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म होगी। इसी की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
धर्मशाला में IPL मैच में टीम मैदान में पहुंची:बी प्राक की परफॉर्मेंस, पहलगांव में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि, कमांडो तैनात; पंजाब-दिल्ली का मैच
रिलायंस ने “ऑपरेशन सिंदूर” ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया:इस पर फिल्म बन सकती है, पाकिस्तान पर भारत की स्ट्राइक का नाम है ‘ऑपरेशन सिंदूर’
सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी राजकुमार राव की फिल्म:भारत-पाक तनाव के चलते ‘भूल चूक माफ’ अब OTT पर, ‘केसरी वीर’ की रिलीज डेट भी बदली