गली बॉय, नादानियां, बंटी और बबली 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम बीते लंबे समय से अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा से जोड़ा जा रहा था। हालांकि अब रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धांत इन दिनों सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जा चुका है। फिल्मफेयर के करीबी सूत्रों के अनुसार, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। दोनों को ज्यादातर साथ समय बिताते देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच स्पार्क दिख रहा है। क्योंकि अभी रिश्ता शुरुआती समय में है इसलिए दोनों ही इस खबर पर पर्दा डाले हुए हैं। नव्या नवेली से लिंक-अप की खबरों से सुर्खियों में थे सिद्धार्थ बीते साल सिद्धांत चतुर्वेदी को कई मौकों पर नव्या नवेली के साथ स्पॉट किया गया था। दोनों एक दूसरे के घर होने वाली पार्टीज का भी हिस्सा बनने लगे, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहें सुर्खियों में आ गईं। इसी बीच जब दोनों साथ में छुट्टियां मनाने ऋषिकेश गए तो इन खबरों ने तूल पकड़ लिया। हालांकि कुछ महीने पहले से खबरें रहीं कि दोनों अलग हो चुके हैं। दोनों कभी एक दूसरे की पोस्ट लाइक किया करते थे, हालांकि अब इंस्टाग्राम पर दोनों एक-दूसरे को फॉलो तक नहीं कर रहे हैं। ‘धड़क 2’ में नजर आएंगे सिद्धांत वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘खो गए हम कहां’ में नजर आए थे। आने वाले वक्त में वो ‘धड़क 2’ में नजर आएंगे। इसमें उनके अपोजिट ‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी होंगी। इसके अलावा सिद्धांत के पास दिल का दरवाजा खोल न डार्लिंग भी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर