हिंदी सिनेमा की सबसे सीनियर सिंगर में से एक आशा भोसले ने हाल ही में एक स्टेज परफॉर्मेंस दी है। परफॉर्मेंस की खास बात ये रही कि आशा भोसले ने अपने क्लासिक गाने छोड़कर नए जमाने का ट्रेंडिंग गाना तौबा-तौबा गाया और हर किसी को हैरान कर दिया। दुबई कॉन्सर्ट से सामने आया 91 साल की आशा भोसले का वीडियो वायरल हो रहा है। आशा भोसले की परफॉर्मेंस का वीडियो कड़क एफएम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। 91 साल की आशा भोसले ने सफेद और काली साड़ी पहनकर विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म बैड न्यूज का गाना तौबा तौबा गाया। कुछ समय बाद उन्होंने माइक छोड़कर गाने के हुक स्टेप भी किए, जिसे देखकर ऑडियंस तालियां बजाती नहीं थक रही थी। करन औजला वीडियो देख हुए भावुक, कहा- गांव में पला-बढ़ा आशा भोसले का वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया। इसके बाद तौबा तौबा के सिंगर करण औजला ने इस पर भावुक अंदाज में रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, आशा भोसले, जीती जागती संगीत की देवी। उन्होंने अभी-अभी तौबा तौबा गाना गाया, जिसे एक बच्चे ने लिखा, जो गांव में पला-बढ़ा, जिसका न म्यूजिक बैकग्राउंड था और न ही उसे म्यूजिक इंस्ट्रुमेंट्स की कोई समझ थी। धुन उस लड़के ने बनाई, जिसे कोई इंस्ट्रुमेंट बजाना नहीं आता। आगे करण औजला ने लिखा, इस गाने को काफी प्यार और पहचान मिली है। फैंस ने ही नहीं बल्कि कई म्यूजिक आर्टिस्ट ने भी इसे पसंद किया है। लेकिन ये पल वाकई आइकॉनिक है, जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। मैं वाकई काफी ब्लेस्ड और ग्रेटफुल हूं। इससे मैं वाकई और अच्छी मेलोडी बनाने और साथ काम करने के लिए इंस्पायर हुआ हूं। अगली पोस्ट में आशा भोसले की परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर कर करण ने लिखा, मैंने 27 साल की उम्र में इसे लिखा और उन्होंने 91 साल की उम्र में इसे मुझसे बेहतर गाया।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कांस 2025- पैरेट क्लच लेकर पहुंचीं उर्वशी:देश में चल रहे तनाव के बीच आलिया का डेब्यू कैंसिल, हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा असभ्य प्रेसिडेंट
‘साउथ इंडस्ट्री का पहले मजाक उड़ाया जाता था’:’रोमियो S3′ के हीरो ठाकुर अनूप सिंह बोले- आज वहीं फिल्में कर रही हैं बॉलीवुड को डोमिनेट
‘पसलियों का दर्द, OMG’:दीपिका ने बताए प्रेग्नेंसी के अनुभव, आठ-नौ महीनों में बहुत कुछ झेला, फिर भी नहीं छोड़ा योग