सीनियर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन के घर में चोरी हुई है। जिस समय चोरी की वारदात हुई उस समय पूनम घर में अकेली थीं, जबकि उनका बेटा अनमोल दुबई गया हुआ था। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने चंद घंटों में ही चोर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपना जुर्म कबूल किया है। रिपोर्ट के अनुसार, 5 जनवरी को पूनम ढिल्लन के मैनेजर ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार, उनके खार स्थित घर से करीब 1 लाख की कीमत वाला डायमंड नेकलेस, 35 हजार रुपए कैश और करीब 500 डॉलर्स चोरी हुए थे। बीते कुछ दिनों से पूनम ढिल्लन घर में अकेली थीं और उनका बेटा अनमोल दुबई गया हुआ था। 5 जनवरी को जब अनमोल घर लौटा तो उसने देखा कि अलमारी से कीमती सामान, कैश और डॉलर्स गायब हैं। शुरुआती तौर पर उन्होंने घर के नौकरों से पूछताछ की थी। हालांकि बाद में पूनम ढिल्लन के मैनेजर संदेश चौधरी ने खार पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस शिकायत में बताया गया कि कुछ दिनों से उनके घर में पेंटिंग का काम चल रहा था। पुलिस ने 6 जनवरी को पेंटिंग करने वालों को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिस दौरान एक शख्स ने चोरी की बात कबूल कर ली। आरोपी की पहचान 37 साल के समीर अंसारी के रूप में हुई है। दरअसल, समीर अंसारी एक पेंटर है, जो पूनम ढिल्लन के घर में पेंटिंग का काम करने आया था। 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच उसने पेंटिंग का काम पूरा किया था। समीर अंसारी के बयान के अनुसार, पेंटिंग करते समय एक रोज घर की अलमारी खुली हुई पाकर उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसने बताया कि कीमती सामान उसके पास ही है, हालांकि 35 हजार रुपए में से 9 हजार रुपए की उसने पार्टी कर ली। बताते चलें कि पूनम ढिल्लन मुंबई के जुहू में रहती हैं, जबकि उनका बेटा अनमोल खार में रहता है। पूनम अक्सर खार आकर रुकती हैं। एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन बीते की सालों से एक्टिंग से दूर हैं। आखिरी बार उन्हें डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज दिल बेकरार में देखा गया था। एक्ट्रेस 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने त्रिशूल, नूरी, कर्मा, नाम, तवायफ जैसी फिल्मों में काम किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सलीम खान ने बताई सलमान के कुंवारे रहने की वजह:कहा- अपनी मां जैसी लड़की से शादी करना चाहते है एक्टर, पुराना वीडियो हुआ वायरल
कंगना ने राहुल को इनवाइट किया तो वो हंस दिए:एक्ट्रेस बोलीं- उनका बिहेवियर अजीब, शिष्टाचार नहीं; बहन प्रियंका अच्छी लेडी
फरहान अख्तर के पिता बनने की खबर अफवाह:शबाना आजमी ने किया कंफर्म, दावा था- दूसरी पत्नी शिबानी प्रेग्नेंट हैं