सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम जल्द ही एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं। हाल ही में उनकी पहली फिल्म नादानियां का पोस्टर रिलीज हुआ। इस फिल्म में वे खुशी कपूर के साथ दिखाई देंगे। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। यह फिल्म थिएटर में नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि मेकर्स ने अभी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है। नादानियां के जरिए शाउना गौतम भी डायरेक्शन में डेब्यू कर रही हैं। शाउना फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में करण जौहर की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी और दीया मिर्जा भी हैं फिल्म का हिस्सा फिल्म नादानियां में इब्राहिम और खुशी के अलावा महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने धर्मा प्रोडक्शंस हाउस के बैनर तले किया है। दूसरी फिल्म में काजोल के साथ दिखेंगे इब्राहिम इब्राहिम, सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के दूसरे बच्चे हैं। उनकी बड़ी बहन सारा अली खान भी फिल्मों में एक्टिव हैं। इब्राहिम ने एक्टिंग में डेब्यू करने से पहले 2023 में धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। नादानियां के बाद इब्राहिम की दूसरी फिल्म सरजमीन होगी। इस फिल्म में वे काजोल के साथ दिखेंगे। ……………………………………………………………………… इब्राहिम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…. सैफ के बेटे इब्राहिम को लॉन्च करेंगे करण जौहर:कहा- फिल्में इनके खून में हैं करण जौहर जल्द ही सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को फिल्मों में लॉन्च करने वाले हैं। इसकी अनाउंसमेंट करते हुए करण ने अमृता सिंह और सैफ अली खान से हुई पहली मुलाकात का भी जिक्र किया। पढ़ें पूरी खबर…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर