करण जौहर जल्द ही सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को फिल्मों में लॉन्च करने वाले हैं। इसकी अनाउंसमेंट करते हुए करण ने अमृता सिंह और सैफ अली खान से हुई पहली मुलाकात का भी जिक्र किया है। करण ने कहा है कि वो इस परिवार को 40 सालों से जानते हैं। वो पहली बार 12 साल की उम्र में अमृता सिंह से पिता यश जौहर की फिल्म दुनिया के सेट पर मिले थे। करण जौहर ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर लिखा है, मैं 12 साल का था जब मैं अमृता उर्फ डिंगी से मिला जैसे उसे प्यार करने वाले कहते हैं। उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन के लिए मेरे पिता के साथ फिल्म दुनिया की थी। मुझे याद है कि कैमरे के सामने किस तरह उनका ग्रेस और एनर्जी थी। लेकिन जो बात मुझे सबसे ज्यादा याद है, वो है उनके और उनके हेयर स्टाइलिस्ट के साथ किया हुआ हमारा चाइनीज डिनर, जिसके बाद हमने जेम्स बॉन्ड की मूवी देखी थी। आगे करण जौहर ने लिखा, जब हम दोबारा मिले उन्होंने मुझे अपने की तरह ट्रीट किया, यही चीज उनके बच्चों के साथ आगे बढ़ी। सैफ के साथ मेरी पहली मुलाकात आनंद महेंद्रू के ऑफिस में हुई। यंग, चार्मिंग, एफर्टलेस, ठीक वैसा ही जैसा मुझे पहले बार इब्राहिम से मिलते हुए लगा। एक स्ट्रॉन्ग दोस्ती, जो हमारी जेनरेशन और खुशकिस्मती से बच्चों के साथ भी जारी है। करण जौहर ने आगे लिखा है, मैं इस परिवार को 40 सालों से जानता हूं। दुनिया और 2 स्टेट्स में अमृता के साथ, कल हो न हो से लेकर कुर्बान तक सैफ के साथ और सारा के साथ सिंबा और कई फिल्में जो आने वाली हैं। मैं इस परिवार को उनके दिलों के लिए जानता हूं। फिल्में इनके खून, इनके जीन्स और इनके पेशन में हैं। हमने एक नए टैलेंट के लिए रास्ता बनाया है, एक ऐसा जिसे दुनिया को दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता हूं। तो बने रहिए क्योंकि इब्राहिम अली खान हमारे दिलों और जल्द ही स्क्रीन पर भी छाने वाले हैं। बताते चलें कि करण जौहर की फिल्म से पहले 23 साल के इब्राहिम अली खान काजोल के साथ फिल्म सरजमीन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम किरदार में होंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अक्षय कुमार-शिल्पा ने 31 साल बाद रीक्रिएट किया आइकॉनिक सॉन्ग:चुराके दिल मेरा पर थिरके, कभी ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने किया था साथ काम करने से इनकार
गोविंदा-सुनीता का किसिंग वीडियो वायरल:बच्चे असहज हुए, कुछ समय पहले ही सुनीता ने तलाक की खबरों पर लगाया है विराम
इमरान से करण जौहर ने करवाया था टॉपलेस फोटोशूट:एक्टर बोले- खास तरह के कपड़े पहनने की नसीहत भी दी थी, मेरी छवि खराब की