‘तुम्बाड’ फेम एक्टर और प्रोड्यूसर सोहम शाह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मशहूर दिवंगत एक्टर इरफान खान पर बात की। एक्टर ने कहा कि उन्होंने इरफान खान के साथ एक फिल्म की थी और वो आज भी उनसे सीख रहे हैं। ‘हम इरफान और ओम पुरी का क्रेडिट ले रहे हैं’
द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में सोहम ने कहा, ‘आज के दौर में एक्टिंग पर कोई बात नहीं करता। क्रिटिक्स के मुताबिक आज के दौर का हर एक्टर अच्छा है। यह सुनकर मुझे लगता है कि हम अपने मास्टर्स का क्रेडिट ले रहे हैं। अब जैसे इरफान साहब भी अच्छे हैं, ओम पुरी भी अच्छे हैं और सोहम शाह भी अच्छा है.. तो ऐसे कैसे ? अरे अलग-अलग कैटेगरी है। सोहम शाह सीख रहा है और इरफान साहब-ओम पुरी कुछ और ही थे।’ आज भी इरफान साहब से सीखता हूं: सोहम
सोहम ने आगे कहा, ‘इरफान जैसा तो कोई हुआ ही नहीं। वो पारस पत्थर थे। मैंने उनके साथ ‘तलवार’ में काम किया था। आपको सच बताता हूं। आज भी वो मेरे अंदर हैं। मैं आज भी बिना उनसे बात किए उनसे कुछ सीख रहा हूं। वो अलग ही आदमी थे। सेट पर रिलैक्स बैठे रहते थे और जाते ही सीन में जादू कर देते थे।’ मेकर्स ने शेयर किया ‘तुम्बाड 2’ का टीजर
वहीं फिल्म के बारे में बात करते हुए सोहम ने यह भी बताया कि उन्होंने ‘तुम्बाड 2’ की स्क्रिप्ट लॉक कर दी है और वो जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं शनिवार को मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर करके दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट भी कर दी है। 2018 में रिलीज हुई सोहम की फिल्म ‘तुम्बाड’ इस शुक्रवार यानी 13 सितंबर को री-रिलीज हुई है। पहले दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ 65 लाख रुपए की कमाई की थी। वहीं दो दिनों में इसने लगभग 3.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन:44 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट, फ्लैट में बेसुध मिले, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
‘बिग बॉस मेरे लिए एक सपने जैसा था’:चुम दरांग ने कहा- जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से जिंदगीभर की दोस्ती मिली
‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर