हैदराबाद में अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘लव रेड्डी’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे तेलुगु एक्टर एनटी रामास्वामी पर एक महिला ने हमला कर दिया। फिल्म की स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद जब सभी एक्टर्स स्टेज पर मौजूद थे तभी भीड़ में से एक महिला स्टेज पर पहुंची और एनटी रामास्वामी पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाने लगी। फिल्म ‘लव रेड्डी’ की स्क्रीनिंग पर मचा बवाल
सिनेमा हॉल से इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद इसकी स्टार कास्ट स्टेज पर खड़े होकर फैंस से बातचीत कर रही है। इसी बीच एक महिला दौड़कर स्टेज पर आती है और एनटी रामास्वामी की कॉलर पकड़कर उन्हें एक के बाद एक कई थप्पड़ मारती है। इस घटना से रामास्वामी शॉक्ड रह जाते हैं और खुद को बचाने की कोशिश करते हैं। वहां मौजूद लोग भी एक्टर का बीच-बचाव करते हैं। एक्टर के रोल से नाराज थी महिला
इतने विवाद के बाद पता चला कि वह महिला एक्टर के ऑनस्क्रीन किरदार से नाराज थी। वह उनके किरदार को असल जिंदगी का हिस्सा समझ बैठी थी। ऐसे में जैसे ही वो स्टेज पर आए वो उन्हें देखते ही मारने दौड़ पड़ी। घटना के बाद सिक्योरिटी ने महिला को वहां से बाहर निकाल दिया। फिल्म में विलन के रोल में हैं एनटी रामास्वामी
फिल्म ‘लव रेड़डी’ एनटी रामास्वामी की डेब्यू तेलुगु फिल्म है। इसमें अंजन रामचंद्र और श्रावणी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में एनटी रामास्वामी विलन के रोल में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 18 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई हैं। स्मरण रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म यह एक एक्शन लव स्टोरी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सलीम खान@89 बदनामी न हो इसलिए दूसरी शादी की:सलमान की फीस जमा नहीं कर पाए तो खुद को दी सजा
बदनाम करने वालों को एआर रहमान ने भेजा नोटिस:आपत्तिजनक कॉन्टेंट को एक घंटे के अंदर हटाने को कहा, नहीं तो ही सकती है सजा
महाराष्ट्र चुनाव, बिग बॉस फेम एजाज को 155 वोट मिले:ये NOTA को मिले वोटों से भी कम; एक्टर के इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोअर्स