23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं। अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट के लिए चुनाव लड़ रहे स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा है। सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बाद अब बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने विवादित टिप्पणी कर उनका मजाक उड़ाया है। दरअसल, नतीजे सामने आने के बाद फहाद अहमद ने एक वीडियो जारी कर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी होने के आरोप लगाते हुए दोबारा वोटों की गिनती किए जाने की मांग की थी। अब फहाद के वीडियो को रीशेयर करते हुए एल्विश यादव ने लिखा है, ये स्वरा को हिजाब में न रखने के लिए तुम्हारी सजा है। बताते चलें कि कुछ समय पहले ही स्वरा भास्कर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, जिसमें वो सूट पहनकर और सिर ढककर मौलाना सज्जाद नौमानी से मुलाकात करती दिखी थीं। उनके अचानक बदले पहनावे के चलते उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा था। साथ ही फवाद अहमद की भी लव जिहाद और इंटर रिलीजन शादी पर आलोचना की जा रही थी। कुछ ट्रोलर्स का कहना था कि चुनाव से पहले फहाद अहमद पत्नी के इस तरह के पहनावे के जरिए मुस्लिम वोटर्स का ध्यान खींचना चाहते हैं। वहीं कुछ का कहना था कि स्वरा भास्कर मुस्लिम से शादी कर पूरी तरह बदल गई हैं। लगातार हो रही ट्रोलिंग के बीच स्वरा भास्कर ने ट्रोलर्स को फटकार लगाई थी। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, मुझे नहीं पता था कि शादी के बाद बदला हुआ मेरा पहनावा नेशनल डिबेट का टॉपिक बन जाएगा। मैं अपनी कुछ और तस्वीरें पोस्ट कर रही हूं, जिससे संघी कीड़ों को कुछ और चारा मिल जाएगा। मुझे माफ कर दीजिए फहाद अहमद मुस्लिम रूढ़िवाद के स्टीरियोटाइप में फिट नहीं बैठते। बताते चलें कि स्वरा भास्कर के साथ-साथ एल्विश यादव ने एजाज खान की हार का भी जमकर मजाक बनाया है। दरअसल, 5 मिलियन फॉलोवर्स वाले एजाज खान को शाम तक महज 43 वोट ही मिले थे, जिससे उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। एल्विश ने ऐजाज की हार से जुड़े एक मीम की तस्वीर शेयर कर लिखा है- OG (ऑरिजिशन) बोलते। …………………………………. इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- स्वरा भास्कर ने ट्रोलर्स को लगाई फटकार:पहनावे को लेकर किया गया था ट्रोल, बोलीं- पता नहीं था यह नेशनल लेवल की बहस का मुद्दा बनेगा पिछले कुछ हफ्तों से स्वरा भास्कर की फोटो मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में स्वरा को सूट पहने और सिर पर दुपट्टा रखे देखा गया है। पूरी खबर पढ़िए… महाराष्ट्र चुनाव, बिग बॉस फेम एजाज को 155 वोट मिले:ये NOTA को मिले वोटों से भी कम; एक्टर के इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोअर्स महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्सोवा सीट से बिग बॉस सीजन 7 फेम एक्टर एजाज खान ने चुनाव लड़ा था। उनकी यहां जमानत जब्त हो गई है। आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले एजाज को NOTA से भी कम वोट मिले हैं। एक्टर को 155 वोट मिले, जबकि 1298 लोगों ने NOTA का बटन दबाया। पूरी खबर पढ़िए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सिंगर दर्शन रावल ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से की शादी:इंटीमेट वेडिंग की तस्वीरों के साथ लिखा- बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर
फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा
बिग बॉस-18 का फाइनल आज:विनर को 50 लाख रुपए और ट्रॉपी मिलेगी; इस सीजन रवि किशन ने भी की होस्टिंग