सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह ने अपनी कंट्रोवर्शियल लाइफ की वजह से चर्चा में रहते हैं। पिछले कुछ सालों से हनी गलत कारणों की वजह से चर्चा में रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने नशे की लत और शादीशुदा जिंदगी पर बात की है। इंडस्ट्री के नामचीन लोगों ने लगाई ड्रग्स की लत हनी सिंह ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा कि शोहरत मिलने के बाद उनका दिमाग भटक गया था। वो हशीश पीने लग गए थे। हनी बोले-कई बड़े लोगों ने उन्हें ड्रग्स की लत लगाई। वो मुझे चिढ़ाते थे कि तू तो पंजाबी पुत्तर है, तू ये सब नहीं करता, मैंने कहा लाओ करता हूं और फिर इस तरह ड्रग एडिक्शन बढ़ता चला गया। मैं इतना ज्यादा नशा करने लग गया था कि हर वक्त हाई रहता था। मैंने एक लड़का जॉइंट बनाने के लिए रखा था क्योंकि मुझे जॉइंट बनाना नहीं आता था। सक्सेस मिलने के बाद परिवार से दूर हो गया मैं इतना नशे में डूबा रहता था कि मुझे अपनी या आसपास की कोई खबर नहीं रहती थी। उसी दौरान मैं अपनी पत्नी शालिनी से भी दूर होता चला गया। 2011 के आसपास मेरी शादी हुई थी। शादी के 9-10 महीने सब ठीक था लेकिन फिर सक्सेस से मेरा दिमाग घूम गया। माता-पिता, शालिनी मैंने किसी से कोई रिश्ता नहीं रखा। मैंने घर की तरफ देखना ही छोड़ दिया। मैं पैसे, प्रसिद्धि, एडिक्शन और लड़कियों में खो गया। सात साल चला था इलाज शराब और ड्रग्स की लत की वजह से हनी को बीमारियों ने घेर लिया था। वो बायपोलर डिसऑर्डर के शिकार हो गए थे। इसके बाद उन्हें शराब, ड्रग्स की लत छोड़नी पड़ी थी। सात साल तक चले लंबे इलाज के बाद अब जाकर हनी ठीक हो पाए हैं। हनी ने इंटरव्यू में बताया कि इस दौरान अक्षय कुमार, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण जैसे सेलेब्स उनका हालचाल लेते रहते थे। हनी का हो चुका तलाक हनी सिंह और शालिनी तलवार की शादी 23 जनवरी 2011 में हुई थी। कपल पिछले साल नवंबर में अलग हो चुका है। 2021 में शालिनी ने हनी के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करते हुए तलाक की अर्जी लगाई थी। ढाई साल तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को तलाक की मंजूरी दे दी थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सिंगर दर्शन रावल ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से की शादी:इंटीमेट वेडिंग की तस्वीरों के साथ लिखा- बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर
फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा
बिग बॉस-18 का फाइनल आज:विनर को 50 लाख रुपए और ट्रॉपी मिलेगी; इस सीजन रवि किशन ने भी की होस्टिंग