सैफ अली खान पर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ था, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी। ऐसे में अब पहली बार एक्टर किसी पब्लिक इवेंट में नजर आए। सैफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ के टीजर लॉन्च में पहुंचे। हालांकि, इस दौरान सैफ की गर्दन और हाथ में प्लास्टर लगा हुआ नजर आया। फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ का टीजर एक मिनट और सात सेकंड का है, जिसमें सैफ के साथ जयदीप अहलावत भी नजर आ रहे हैं। यह फिल्म प्यार, एक्शन, सस्पेंस और साजिश के इर्द-गिर्द घूमती है। कैसा है फिल्म का टीजर इस फिल्म के टीजर की शुरुआत समुद्र में एक बड़े जहाज से होती है, जिसमें सैफ अली खान और जयदीप अहलावत नजर आ रहे हैं। उसी दौरान बैकग्राउंड में आवाज आती है, ‘ऐसा क्या है जो इतना बड़ा रिस्क लेने को तैयार हो गया?’ जवाब मिलता है ‘रेड सन’, जो एक अफ्रीकी हीरा है और इसकी कीमत 500 करोड़ रुपए है। इस फिल्म में सैफ अली खान चोर बने हैं। पहले तो टीजर में दिखाया गया है कि सैफ और जयदीप हीरे को चुरानी की प्लानिंग करते हैं, लेकिन फिर दूसरे ही पल दिखाया गया कि सभी चीजें डकैती, झूठ और गैर-वफादारी में बदल जाती है। और अब दोनों एक दूसरे के आमने-सामने होते हैं। सिद्धार्थ आनंद का ओटीटी पर डेब्यू फिल्म ज्वेल थीफ के जरिए सिद्धार्थ और ममता आनंद अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर डेब्यू कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम मार्फ्लिक्स में द ज्वेल थीफ के जरिए नेटफ्लिक्स के साथ अपनी स्ट्रीमिंग की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म प्यार, एक्शन, सस्पेंस और साजिश के इर्द-गिर्द घूमती है। ज्वेल थीफ की स्टार कास्ट इस फिल्म को पठान और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने प्रोड्यूस किया है। इसमें सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं। उनके साथ एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी हैं। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। 15 जनवरी को हुआ था सैफ अली खान पर हमला बता दें, 15 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। यह घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर देर रात करीब 2:30 बजे हुई। इस हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगे थे। हमले में चाकू का एक टुकड़ा पीठ में भी फंसा था। घायल सैफ को रात ही लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। ————– इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला:चाकू से 6 वार किए, एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी; संदिग्ध की तस्वीर सामने आई बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध शख्स की पहली तस्वीर सामने आई है। वह रात ढाई बजे छठी फ्लोर पर नीचे उतरता दिखा। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
रजनीकांत की फिल्म कबाली के प्रोड्यूसर ने सुसाइड किया:गोवा में किराए के मकान में रहते थे; डाउनफॉल से गुजर रहे थे केपी चौधरी
अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या फिर कोर्ट पहुंचीं:फेक न्यूज सर्कुलेशन से जुड़ा मामला; 2023 में निधन की खबर चलाई गई थी
फिल्म देवा ने तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 32 करोड़ कमाए:डोमेस्टिक कलेक्शन 19 करोड़; स्काई फोर्स का इंडिया नेट कलेक्शन 100 करोड़ पार