‘हमें गाली दो, हिंदुओं को क्यों?’:आसिम मुनीर पर भड़के जावेद अख्तर, पाकिस्तान के आर्मी चीफ को बताया संवेदनहीन आदमी

मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही उन्होंने असीम मुनीर को बहुत ही संवेदनहीन आदमी बताया। पाकिस्तान के आर्मी चीफ पर भड़कते हुए जावेद अख्तर ने कहा, ‘मैंने उसका भाषण यूट्यूब पर देखा। बहुत ही संवेदनहीन आदमी है वो। अगर उसको हिंदुस्तानी बुरे लगते हैं तो आप हमें गाली दीजिए, कोई बात नहीं, लेकिन आप हिंदुओं को गाली क्यों दे रहे हैं? आपके देश में भी तो हिंदू रहते हैं, भले ही कम हों। क्या उनकी इज्जत नहीं करनी चाहिए?’ जावेद अख्तर ने नेताओं-फौज पर लगाया भड़काने का आरोप
जावेद अख्तर ने मशहूर वकील कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए ये कहा, ‘अगर पाकिस्तान की सरकार और फौज बुरा बर्ताव करती है, तो उसका असर सबसे पहले पाकिस्तान के आम नागरिकों पर ही पड़ता है। हमारा विरोध सिर्फ पाकिस्तान की सरकार, फौज और आतंकवादियों से है, आम लोगों से नहीं।’ अख्तर ने कहा, ‘कोई भी देश एक जैसा नहीं होता। हर देश में अच्छे-बुरे लोग होते हैं। पाकिस्तान के आम लोग हमारे दुश्मन नहीं हैं। वे भी हमारी तरह शांति चाहते हैं, लेकिन उनके नेता और फौज उन्हें भड़काते हैं।’ गौरतलब है कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस दौरान POK और पाकिस्तान के भीतर आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई। चार दिन की इस सैन्य कार्रवाई के बाद 10 मई को दोनों देशों में सीजफायर हुआ। हमले से कुछ दिन पहले पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने भड़काऊ बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘हमारे पूर्वजों ने माना था कि हम हर मामले में हिंदुओं से अलग हैं। हमारा धर्म, रिवाज, परंपराएं, सोच और महत्वाकांक्षाएं सब अलग हैं।’ यह बयान आतंकियों को उकसाने वाला माना गया। इतिहास को लेकर तंज
साथ ही जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के इतिहास पर भी सवाल उठाए। अख्तर ने कहा, ‘उनकी मिसाइल का नाम अब्दाली है, जिसने मुसलमानों पर ही हमला किया था। क्या ये आपके लिए गर्व की बात है? पाकिस्तान का इतिहास और भूगोल दोनों ही उलझे हुए हैं।’ कश्मीर युद्ध की याद दिलाई
जावेद अख्तर ने करगिल युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब हमारे सैनिक शहीद होते हैं तो हम उन्हें सलाम करते हैं, लेकिन करगिल में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के शवों को उनकी फौज ने वापस लेने से इनकार कर दिया था। भारतीय सैनिकों ने ही उन्हें सम्मानपूर्वक दफनाया।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post