मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोपों को लेकर हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर साउथ एक्ट्रेस कृति शेट्टी ने खुलकर बात की। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, कृति ने बताया कि बचपन में उन्हें भी कई बार अनकंफर्टेबल सिचुएशंस का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस के अनुसार, कुछ साल पहले शुरू हुए ‘मीटू’ मूवमेंट ने इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव किया है। बचपन में कई अनकंफर्टेबल सिचुएशंस का सामना किया: कृति शेट्टी एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं और मेरे दोस्त अक्सर इस बारे में बात करते हैं कि हमने बचपन में कितनी बार असहज सिचुएशंस का सामना किया है। मुझे यकीन है कि लड़कों के साथ भी ऐसा होता होगा, लेकिन लड़कियों की संख्या ज्यादा होती है। यह बहुत ही निराशाजनक है कि अगर हमारे ग्रुप में 10 लड़कियां हैं, तो सबके पास ऐसी असहज स्थितियों की कहानी होती है। इससे पता चलता है कि इसके बारे में जागरूकता कितनी जरूरी है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैं छोटी थी, तो अकेले ट्यूशन जाती थी और घर वापस भी अकेले आती थी। उस समय कई अनकंफर्टेबल सिचुएशंस का सामना किया है। आज हम सोचते हैं कि उस समय क्या करना चाहिए था, लेकिन वह पल इतना असहज होता है कि हम ठीक से समझा भी नहीं सकते थे। यह ज्यादातर लड़कियों ने महसूस किया है।’ हेमा कमेटी की रिपोर्ट से शॉक लगा एक्ट्रेस ने पहली बार हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बारे में सुना, तो उन्हें भी कई लोगों की तरह शॉक लगा। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘जब मैंने इस रिपोर्ट के बारे में पहली बार पढ़ा तो तो मुझे काफी शॉक लगा। मैंने इंडस्ट्री को काफी करीब से देखा है। मैंने व्यक्तिगत रूप से कभी ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया है क्योंकि मेरी मां हमेशा मेरे साथ रहती हैं और सबको जानती हैं। लेकिन मैं नहीं कह सकती कि यह सबका अनुभव है। मुझे लगता है कि यह हमारी इंडस्ट्री के लिए एक अच्छा वक्त है क्योंकि लोग अब अपने लिए स्टैंड ले रहे हैं। कुछ सालों पहले, मीटू मूवमेंट आया था और उस वक्त इंडस्ट्री में कई बदलाव हुए थे। मुझे लगता है, अब भी ऐसा ही होगा। शुरुआत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि औरतें अपने लिए आवाज उठा रही हैं।’ कई महिलाएं अब भी डरती हैं जब उनसे पूछा गया कि कई महिलाएं अब भी अपने बुरे अनुभव को सामने रखने से डरती हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत ही डिस्टर्बिंग लगता है कि महिलाओं को ऐसी सिचुएशन का सामना करना पड़ता है। वैसे, यह सिर्फ हमारी इंडस्ट्री की बात नहीं है; यह हर जगह होता है। हमें महिलाओं को ऐसे हालात में डालने के बजाय, एक बेहतर माहौल बनाने की कोशिश करनी चाहिए। जागरूकता फैलाना और जानकारी देना इस समस्या का समाधान हो सकता है। इससे समाज में बड़े बदलाव आएंगे।’ फिल्म ‘ARM’ जल्द होगी रिलीज एक्ट्रेस कृति शेट्टी तेलुगु, मलयालम, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने ‘सुपर 30’ से शुरुआत की और तेलुगु फिल्म ‘उप्पेना’ में लीड रोल निभाया, जो बड़ी हिट रही। उनकी फिल्म ‘अजयंते रैंडम मोशनम’ (एआरएम) जल्द ही 6 भाषाओं में रिलीज होने वाली है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन:44 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट, फ्लैट में बेसुध मिले, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
‘बिग बॉस मेरे लिए एक सपने जैसा था’:चुम दरांग ने कहा- जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से जिंदगीभर की दोस्ती मिली
‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर