फिल्म ‘हैरी पॉटर’ और ‘डाउंटन एबे’ में काम कर चुकीं हॉलीवुड एक्ट्रेस डेम मैगी स्मिथ का निधन हो गया है। उन्होंने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। डेम मैगी स्मिथ को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हैरी पॉटर सीरीज की फिल्मों में प्रोफेसर मैकगोनागल के किरदार से मिली थी। उनके बेटों टोबी स्टीफेंस और क्रिस लार्किन ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा- ‘हमें बहुत दुख के साथ ये सूचित करना पड़ रहा है कि मैगी स्मिथ का निधन हो गया है। उन्होंने आज सुबह 27 सितंबर को अस्पताल में अंतिम सांस ली। अंतिम समय में परिवार के सदस्य उनके साथ मौजूद थे। मैगी स्मिथ ने जीते थे दो ऑस्कर मैगी ने अपने करियर में दो ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे। 1970 में ‘द प्राइम ऑफ मिस जीन ब्रॉडी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और 1978 में ‘कैलिफोर्निया सुइट’ के लिए उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अपने नाम किया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘रामगोपाल वर्मा ने मेरा करियर खराब नहीं किया’:उर्मिला मातोंडकर बोलीं- नेपोटिज्म के कारण बर्बाद हुआ करियर, हमेशा आइटम गर्ल समझा गया
आपत्तिजनक अफवाहों पर भड़कीं तब्बू:एक्ट्रेस की टीम ने बयान जारी करके मनगढ़ंत रिपोर्ट हटाने और माफी मांगने को कहा
गेम चेंजर प्रोड्यूसर दिल राजू के घर रेड:बेटी के घर समेत 8 ठिकानों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा, इसी साल 2 फिल्मों में लगाए करोड़ो