April 14, 2025

अकाल फिल्म के विरोध पर गिप्पी ग्रेवाल बोले:इसमें कुछ गलत नहीं, बिना देखें विरोध न करो; मेरे जीवन की सर्वोत्तम फिल्म

पंजाब में कुछ शहरों में पंजाबी फिल्म अकाल को लेकर हुए विवाद के बाद, फिल्म के निर्देशक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक 10 मिनट का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर यह स्पष्ट किया है कि फिल्म में कुछ भी गलत नहीं दिखाया गया है। फिल्म का उद्देश्य लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। फिल्म में सभी आवश्यक गाइडलाइनों का पालन किया गया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि पहले फिल्म जरूर देखें, ताकि अगर कोई कमी हो तो उसे सुधारा जा सके। उनके अनुसार, फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है और यह उनके जीवन की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है। गिप्पी ने अपने वीडियो में कई महत्वपूर्ण बिंदु उठाए… कनाडा आ गए थे, इसलिए स्पष्टीकरण नहीं दिया गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि ‘अकाल’ फिल्म पूरी दुनिया में रिलीज हो चुकी है। भारत, खासकर पंजाब में फिल्म के रिलीज होते ही कुछ विवाद शुरू हो गए है। इस विषय में अब तक उनकी ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया था क्योंकि रिलीज के तुरंत बाद वह फिल्म के प्रचार के लिए कनाडा चले गए थे। अब तक जो उन्होंने समझा, उसी के आधार पर यह वीडियो बनाया गया है। फिल्म में SGPC की गाइड लाइन मानी ग्रेवाल ने कहा कि जब हम फिल्म बनाते हैं तो हमारे मन में कभी यह भावना नहीं होती कि हम किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाएं। यदि फिल्म सिख भाईचारे के लिए बना रहे हैं, और उन्हें ही इससे आपत्ति हो, तो फिर हम ऐसी फिल्म क्यों बनाएंगे? हमें न तो वाहवाही चाहिए, न पैसा; अगर फिल्म से विवाद होता है तो सब कुछ व्यर्थ हो जाएगा। फिल्म बनाने से पहले उन्होंने एसजीपीसी की सभी गाइडलाइनों की जानकारी ली और उनका पूरा पालन किया। उन्होंने कहा कि फिल्म रिलीज होने के बाद जिसने भी फिल्म देखी, उसने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, किसी ने यह नहीं कहा कि फिल्म गलत है या गुमराह करती है। निहंग जत्थेबंदियों के कई मुखियों ने फिल्म देखकर सराहना की और बधाई दी। गिप्पी ने बताया कि उन्होंने पहले कभी इन लोगों को व्यक्तिगत रूप से नहीं जाना था, लेकिन विवाद के बाद उन्होंने स्वयं कहा कि पहले फिल्म देखिए, फिर बात करिए। जिन्होंने फिल्म देखी, उन्होंने बाहर आकर कहा कि फिल्म एकदम सही है। जनवरी में टीजर आया, अप्रैल में फिल्म रिलीज
गिप्पी ने सबको व्यक्तिगत रूप से आग्रह किया कि यदि कोई नाराजगी है, तो भी पहले फिल्म जरूर देखें। कई लोगों ने बिना देखे ही सिर्फ कपड़ों या पहनावे के आधार पर फिल्म को गलत ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि नौ अप्रैल को कुछ लोगों ने यह निर्णय कैसे ले लिया कि फिल्म सही नहीं है, जबकि फिल्म तो दस अप्रैल को रिलीज हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म का टीजर 2 जनवरी को उनके जन्मदिन पर जारी किया गया था। इसके बाद “कण कण बिच रब बसदा है…” गाना और फिर ट्रेलर आया। तब किसी ने कोई आपत्ति नहीं की। न कनाडा में और न अमेरिका में। केवल कुछ स्थानों पर विरोध हुआ। उन्होंने कहा कि वे कभी विवाद पैदा कर फिल्म चलाने की रणनीति नहीं अपनाते। वीडियो पोस्ट करने का मकसद यही है कि लोग फिल्म देखें और यदि कोई गलती है, तो बताएं ताकि अगली बार उसमें सुधार किया जा सके। जिन्होंने फिल्म देखी है, उनका मानना है कि यह उनकी जिंदगी की सबसे बेहतरीन फिल्म है। सबने फिल्म को प्यार दिया है। यह फिल्म “चढ़दी कलां ” (उत्साह और प्रगति) की भावना को लेकर बनाई गई है। विरोध करने वालों से एतराज नहीं गिप्पी गरेवाल ने कहा कि कई लोग इंस्टाग्राम पर फिल्म के विरोध में पेड पोस्ट चला रहे हैं। कुछ लोगों की समस्या व्यक्तिगत रूप से मेरे से है, लेकिन उसकी वजह से एक अच्छी फिल्म को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इससे पूरी इंडस्ट्री को नुकसान हो सकता है और एक डर बैठ सकता है कि हम कौन सा विषय उठाएं और कौन सा नहीं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने उनका विरोध किया है, उनसे उन्हें कोई नाराजगी नहीं है। वह विनम्रता से अनुरोध करते हैं कि वे पहले फिल्म देखें। वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन अगर कोई चीज़ अच्छी नहीं लगती तो बताया जा सकता है — उसे काट-छांटकर ठीक किया जा सकता है।गिप्पी ने कहा कि जब फिल्म का ट्रेलर जब आया, तब हजारों लोगों ने उसकी तारीफ की। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म रिलीज से एक दिन पहले ही लोगों ने अपनी राय बना ली थी, जो उचित नहीं है। सभी दर्शकों का धन्यवाद किया जिन्होंने फिल्म देखी। विदेशों में फिल्म अच्छी चल रही है फिल्म कनाडा में सोल्ड आउट हो चुकी है और ऑस्ट्रेलिया में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ओवरसीज में फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। भारत में भी शुक्रवार को थोड़ी कमी रही, लेकिन शनिवार को हालात सुधरे और रविवार को और बेहतर होंगे। अंत में उन्होंने कहा कि यह फिल्म किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाई गई, बल्कि एक सकारात्मक संदेश देने के लिए बनाई गई है। जिन्होंने अपने परिवार और बच्चों के साथ फिल्म देखी, उन्हें यह अच्छी लगी। यह फिल्म उनके करियर की सबसे अच्छी फिल्म है, जैसे उन्होंने पहले “अरदास” बनाई थी। अगर किसी को सिख भाईचारे से प्रेम है, तो समझेंगे कि यह फिल्म उसी भावना से बनाई गई हैबॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.