मधुबाला.. यह नाम 50 और 60 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर छाया हुआ था। उनकी खूबसूरती के जितने चर्चे थे, उतनी ही उनकी निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रही। अपने जीवन के दुखद पहलुओं के चलते उन्हें अक्सर ‘ट्रेजेडी क्वीन’ कहा गया। अब हाल ही में उनकी बहन मधुर भूषण ने मधुबाला के जीवन और किशोर कुमार के साथ उनके प्रेम संबंधों के बारे में बात की। फिल्मफेयर से बातचीत में बहन मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने कहा, ‘मधुबाला दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं। जब उन्होंने और किशोर कुमार ने शादी के बारे में सोचा तब अब्बा (पापा) ने कहा था कि अभी शादी मत करो, पहले डॉक्टर से राय ले लो। लेकिन वे नहीं माने और 1960 में शादी कर ली।’ मधुर भूषण ने कहा, धीरे-धीरे उनकी (मधुबाला) की तबीयत जब और बिगड़ने लगी, तो किशोर भैय्या उन्हें लंदन ले गए। हालांकि, डॉक्टरों ने साफ कह दिया था कि इनका दिल अब काम नहीं कर रहा है। और वो दो साल से ज्यादा नहीं जी पाएंगी।’ मधुर भूषण ने आगे बताया, ‘किशोर भैय्या उस समय अपने करियर की बुलंदियों पर थे। ऐसे में वह उन्हें (मधुबाला) को हमारे घर छोड़ गए थे। उन्होंने (किशोर) कहा था कि वो बीमार है। उन्हें देखभाल की जरूरत है, जबकि मुझे काम करना है। मैं वक्त नहीं दे पाऊंगा। इतना ही नहीं किशोर भैय्या ने आगे कहा कि मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। उसे लंदन ले गया। लेकिन डॉक्टरों ने कह दिया है कि वो नहीं बचेगी। इसमें मेरी क्या गलती है?’ मधुर ने कहा, ‘हम यह नहीं कह रहे कि वह (किशोर) गलत थे। डॉक्टर्स ने आपा (मधुबाला) को साफ कह दिया था कि अब वह शारीरिक संबंध नहीं बना सकतीं और बच्चे नहीं पैदा कर सकतीं। लेकिन फिर भी एक महिला के तौर पर उन्हें भी इमोशनल सहारे की जरूरत होती है।’ मधुर की मानें तो किशोर कुमार बहुत कम मधुबाला से मिलने आते थे। इतना नहीं उनकी कॉल का भी जवाब नहीं देते थे, जिस कारण मधुबाला को जलन होने लगी। शायद इसी अकेला पन के एहसास ने उन्हें मार डाला था। बता दें, फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के कुछ ही समय बाद मधुबाला का नाम दिलीप कुमार से भी जुड़ा था। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका। इसके बाद मधुबाला को किशोर कुमार से प्यार हो गया, जिनके साथ उन्होंने धाके की मलमल (1956), चलती का नाम गाड़ी (1958), और हाफ टिकट (1962) जैसी फिल्मों में काम किया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
बचपन में अनाथ हुए अरशद वारसी:पेट पालने के लिए मेकअप बेचा; साउथ सुपरस्टार प्रभास को बताया जोकर, बोनी कपूर पर कम पैसे देने का आरोप लगाया
मेरा नाम जोकर का एंगल बदलना चाहते थे मनोज कुमार:बेटे कुणाल का खुलासा, बोले-राज कपूर को दिया था प्रस्ताव; 1970 में आई थी फिल्म
हरियाणवी मॉडल की फिल्म आधे घंटे में डिलीट:भावुक होकर बोले- ट्रेलर पर कुछ क्यों नहीं कहा, बेटी के बर्थडे पर रिलीज की थी