दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने बेटी ट्विंकल को अक्षय कुमार पर नजर रखने के लिए कहा था। उन्होंने बेटी से कहा था कि अक्षय हेराफेरी वाला आदमी है। तुम इसकी लगाम खींच कर रखना। राजेश खन्ना से जुड़ा यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में वे कहते हैं, ‘हमारा जो जमाई राजा है, वो बहुत गाता है। कभी वो भूल भुलैया करता है, कभी हेराफेरी करता है। कभी हेराफेरी 2 करता है। वो बहुत हेराफेरी करता है। मैंने अपनी बेटी को भी बोला है कि देखो टीना बाबा, इसकी (अक्षय कुमार) लगाम खींच कर रखना। लेकिन इतनी भी न खींचना कि टूट जाए।’ राजेश खन्ना ने बेटी को 4 बॉयफ्रेंड रखने की सलाह दी थी कुछ समय पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्विंकल ने पिता राजेश खन्ना से जुड़ा किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि ट्विंकल का ब्रेकअप की वजह से दिल टूटे। इस वजह से उन्होंने बेटी को डेटिंग से जुड़ी टिप्स दी थी। राजेश खन्ना ने कहा था- एक ही बॉयफ्रेंड मत रखो, हमेशा चार बॉयफ्रेंड रखो। इस तरह तुम्हारा दिल कभी नहीं टूटेगा। मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के साथ बातचीत में ट्विंकल ने अक्षय के साथ शादी करने के फैसले पर मां डिंपल कपाड़िया के रिएक्शन के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था- मां चाहती थीं कि शादी से पहले 2 साल तक मैं और अक्षय साथ रहे। 100% श्योर होने के बाद ही शादी करने का फैसला करें। बताते चलें, ट्विंकल ने 17 जनवरी 2001 को अक्षय कुमार के साथ शादी की थी। इनके दो बच्चे आरव और नितारा हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
इमरान से करण जौहर ने करवाया था टॉपलेस फोटोशूट:एक्टर बोले- खास तरह के कपड़े पहनने की नसीहत भी दी थी, मेरी छवि खराब की
प्रियंका की मां ने शेयर किए पर्सनल किस्से:कहा- अपने पिता की डेथ के 6 दिन बाद मेरे लिए बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की
‘लाफ्टर शेफ’ में मस्ती, आगे डार्क कॉमेडी की चाह:कृष्णा अभिषेक बोले- सिर्फ कॉमेडियन नहीं, एंटरटेनर भी हूं; आजकल ऑडियंस बहुत समझदार हो गई