अक्षय कुमार की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में अक्षय, अमिताभ बच्चन के पैर छूते और उन्हें गले लगाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत भी की। अक्षय और उनकी बेटी नितारा का वीडियो भी सामने आया। जिसे देखने के बाद यूजर्स उन्हें ट्विंकल खन्ना की कार्बन कॉपी कह रहे हैं। अक्षय ने अमिताभ बच्चन के पैर छुए बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार 15 फरवरी की शाम को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के फिनाले में शामिल हुए। दूसरे सीजन का फिनाले मैच मुंबई के ठाणे में दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में माझी मुंबई और श्रीनगर के वीर के बीच खेला गया। अमिताभ इस क्रिकेट इवेंट में माझी मुंबई टीम को सपोर्ट करने के लिए शामिल हुए थे। अमिताभ ने इवेंट में व्हाइट कलर की हुडी पहनी थी, जिस पर माझी मुंबई का लोगो बना हुआ था। वीडियो में अक्षय, अमिताभ के पैर छूते और उन्हें गले लगाते हुए दिखाई दिए। अक्षय कुमार बेटी नितारा के साथ नजर आए बता दें, अक्षय कुमार श्रीनगर के वीर क्रिकेट टीम के मालिक हैं। इस इवेंट में अक्षय के साथ उनकी बेटी नितारा भी उनके साथ बैठी नजर आई। एक्टर की बेटी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपनी टीम को चीयर करते नजर आ रही हैं। वीडियो को देखने के बाद फैंस उन्हें ट्विंकल खन्ना की कार्बन कॉपी कह रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें अक्षय कुमार का छोटा वर्जन कह रहे हैं। फैंस ने दिया रिएक्शन साल 2001 में अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी की अक्षय कुमार ने 17 जनवरी 2001 को सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी की थी। शादी करने से पहले दोनों ने साल 1999 में साथ में ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ और ‘जुल्मी’ जैसी फिल्में की थीं। कपल के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटा आरव कुमार जो 22 साल के हैं और बेटी नितारा भाटिया जो 12 साल की हैं। उनकी बेटी का जन्म 25 सितंबर 2012 को हुआ।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
राजकुमार राव क्रिकेट टीम के दादा का रोल निभाएंगे:सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म में एक्टर के नाम का ऐलान, रिलीज डेट को लेकर इश्यू
ओटीटी पर स्ट्रीम होगी कंगना रनोट की ‘इमरजेंसी’:एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी; काफी विवादों के बाद रिलीज हुई थी फिल्म
मूवी रिव्यू- मेरे हसबैंड की बीवी:प्यार, टकराव और कन्फ्यूजन के बीच अर्जुन-भूमि की दमदार परफॉर्मेंस, डायरेक्टर ने बनाई औसत दर्जे की फिल्म