January 20, 2025
अक्षय कुमार ने बर्थडे पर अनाउंस की ‘भूत बंगला’:14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ काम करेंगे, 2025 में रिलीज होगी यह हॉरर कॉमेडी फिल्म

अक्षय कुमार ने बर्थडे पर अनाउंस की ‘भूत बंगला’:14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ काम करेंगे, 2025 में रिलीज होगी यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म

सोमवार को अक्षय कुमार अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर एक्टर ने अपनी अगली फिल्म ‘भूत बंगला’ की अनाउंसमेंट की। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए अक्षय और डायरेक्टर प्रियदर्शन 14 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों ने आखिरी बार साथ में साल 2010 में रिलीज हुई ‘खट्‌टा मीठा’ में काम किया था। अक्षय बोले- प्यार लुटाने के लिए आपका शुक्रिया
फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए अक्षय ने एक ट्वीट किया। एक्टर ने लिखा, ‘साल दर साल मेरे बर्थडे पर अपना प्यार लुटाने का आपका शुक्रिया। यह साल ‘भूत बंगला’ के फर्स्ट लुक के साथ सेलिब्रेट कर रहा हूं। 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। यह मेरे लिए ड्रीम कोलैबोरेशन जैसा है।’ इन फिल्मों पर साथ काम कर चुके हैं अक्षय-प्रियदर्शन अगले साल रिलीज होगी फिल्म
‘भूत बंगला’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसे अक्षय कुमार और एकता कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह अगले साल रिलीज होगी। फ्लॉफ फिल्मों के दौर से गुजर रहे हैं अक्षय
बीते दो साल से अक्षय का करियर कुछ ठीक नहीं चल रहा। इस बीच उन्होंने 12 फिल्में कीं जिसमें से 10 फ्लॉप रही हैं। वहीं दो फिल्में (OMG 2 और स्त्री 2) जो हिट रही उनमें भी अक्षय लीड रोल में नहीं थे। अक्षय के बर्थडे पर यह खास खबर भी पढ़ें… अक्षय कुमार @57:पैसे कमाने फिल्मों में आए थे, पिछली 10 फिल्में फ्लॉप रहीं फिर भी 800 करोड़ का दांव ‘इतना मैं सोच विचार नहीं करता.. 4-5 फिल्में नहीं चलीं तो क्या हुआ.. लोग मुझे ऐसे दुख भरे मैसेज भेज रहे हैं.. ‘सॉरी यार.. फिकर मत कर.. सब ठीक हो जाएगा…’ अरे… मैं मर थोड़ी ना गया ? यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबरबॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.