अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ हाल ही में रिलीजे हुई है। इस फिल्म में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आए हैं। इसी बीच, एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने अपने कुछ जोक्स के किस्से शेयर किए। उन्होंने कहा कि कई बार उनके प्रैंक इतने खतरनाक हो जाते थे कि वे किसी के तलाक का कारण भी बन जाते थे।
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत में अजय देवगन ने कहा, ‘आजकल लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि हम मजाक करेंगे तो कोई नाराज हो जाएगा। लेकिन हम इन सबके बारे में नहीं सोचते थे। हमारे मजाक इतने खतरनाक होते थे कि एक-दो तलाक भी हो चुके हैं। इतना ही नहीं, प्रैंक की वजह से फिल्म ओमकारा के सेट पर कई लोग बेहोश तक हो गए थे।’ प्रैंक की वजह से हुई पति-पत्नी में लड़ाई – रोहित
रोहित शेट्टी ने कहा, ‘मुझे याद है, मैं और अजय एक बार किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान हमने एक महिला और उसके साथ बच्चों को प्रोडक्शन टीम के एक मेंबर के घर भेज दिया। वह भी उसकी पहली पत्नी बनाकर, जिस कारण उनके बीच काफी लड़ाई हुई थी।’ अजय ने फिल्म के सेट पर खिलाए भांग के लड्डू
बता दें, इससे पहले एक इंटरव्यू में एक्टर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर डॉली अहलूवालिया ने भी अजय देवगन का एक प्रैंक शेयर किया था। उन्होंने कहा था कि फिल्म ‘ओमकारा’ के सेट पर अजय देवगन सबसे बड़े प्रैंकस्टर थे। फिल्म के सेट पर अजय ने इतना सीरियस प्रैंक किया था कि कुछ लोग बेहोश हो गए थे। डॉली ने कहा, ‘अजय सेट पर भांग से बने लड्डू लाए थे और जिसने भी उन लड्डूओं को खाया, वह बेहोश हो गया। इस कारण फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज थोड़े परेशान हो गए थे। हालांकि, अजय ने कहा था कि चिंता की बात नहीं है, वे ठीक हो जाएंगे। सिंघम अगेन 200 करोड़ पार करने के करीब
सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। इसमें अजय देवगन के साथ ही करीना कपूर, सलमान खान और रणवीर सिंह के अलावा कई बड़े स्टार्स नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
राजन शाही ने ‘अनुपमा’ सेट हादसे पर तोड़ी चुप्पी:ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा – कैमरा असिस्टेंट को लगा बिजली का झटका, अफवाहें न फैलाएं
रश्मिका मंदाना की सगाई का पुराना वीडियो हुआ वायरल:8 साल पहले 13 साल बड़े को-स्टार से हुई थी सगाई, एक साल में टूट गया था रिश्ता
शाहरुख को ट्रैक कर रहा था धमकी देने वाला आरोपी:परिवार की सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारियां जुटाने में लगा था, पुलिस को लगातार कर रहा है गुमराह