सिंघम अगेन फिल्म 1 नवंबर को रिलीज हुई है, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने कैमियो किया है। इसी बीच, एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने अपने पुराने दिनों को याद किया। अजय देवगन ने कहा कि एक समय ऐसा था जब उन्हें बहुत गुस्सा आता था, लेकिन अब वह शांत हो गए हैं। वहीं, रोहित शेट्टी ने पहले की फिल्मों के हीरो के एक्शन सीन और अब की फिल्मों में एक्शन सीन के अंतर पर बात की। रणवीर अल्लाहबादिया से बात करते हुए अजय देवगन ने स्वीकार किया कि पहले वह लड़ाई के दौरान हॉकी स्टिक का इस्तेमाल करते थे। इस दौरान रोहित शेट्टी ने बताया कि अजय अपनी कार में हमेशा हॉकी स्टिक रखते थे। अजय देवगन ने कहा, ‘हां, पहले मेरी गाड़ी में हॉकी स्टिक हुआ करती थी। लेकिन अब मैं शांत हो गया हूं। अब मैं लड़ाई नहीं करता। मुझे लगता है कि यह समय की बर्बादी है और इससे सामने वाले को ही चोट पहुंचेगी, इसलिए अब मैं लड़ाई से बचता हूं।’ रोहित शेट्टी ने कहा, ‘एक समय ऐसा भी था जब अजय किसी को मारने के लिए जा रहे थे और उनके पीछे एक कार आकर उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी। उस वक्त मुंबई में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। हालांकि, हमारे पास कोई हथियार नहीं होते थे, बस सोडा की बोतल होती थी।’ एक्शन फिल्मों को लेकर अजय देवगन ने कहा, ‘पहले की एक्शन फिल्मों और अब की फिल्मों में बड़ा अंतर है। अब टेक्नोलॉजी का काफी इस्तेमाल होता है। हमारी पीढ़ी में जैसे जैकी श्रॉफ से लेकर अमिताभ बच्चन तक, जब एक्शन सीन करते थे, तो वास्तव में मर्दाना ताकत और व्यक्तित्व झलकता था, जो आजकल देखने को नहीं मिलता।’ रोहित शेट्टी बोले, ‘मैं अजय की बात से सहमत हूं। फिल्मों में जब अक्षय कुमार और अजय देवगन दस लोगों को पीट रहे होते थे या सनी देओल हैंडपंप उखाड़ रहे होते थे, तो हम ताली बजाते थे, क्योंकि हमें यकीन था कि वे ऐसा कर सकते हैं। लेकिन आज की पीढ़ी में हमें यह महसूस नहीं होता कि कोई ऐसा सच में कर सकता है।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मोहिनी डे की वजह से हुआ एआर रहमान-सायरा का तलाक?:बैंड मेंबर का पहला बयान, बोलीं- प्लीज मेरी प्राइवसी का सम्मान करें
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा 2025 में करेंगे शादी?:नए घर की तलाश में जुटे, ‘लस्ट स्टोरीज 2’ की शूटिंग के बाद दोनों करीब आए थे
दिलजीत दोसांझ ने इंडियन सिनेमा पर साधा निशाना:बोले- कौन सा बड़ा एक्टर है जिसने शराब पर गाना या फिर सीन नहीं किया है?