अनन्या पांडे ने इसी साल जुलाई में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अटेंड करने का एक्सपीरियेंस शेयर किया है। अनन्या ने एक इंटरव्यू में इस बात को गलत ठहराया कि सेलिब्रिटीज को अंबानी की हाई प्रोफाइल शादियां अटेंड करने के लिए पैसे मिलते हैं। माशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में अनन्या ने कहा, वो (अनंत-राधिका) मेरे दोस्त हैं, मुझे समझ नहीं आता कि लोग ऐसा क्यों सोचते हैं। मैंने उनकी शादी में जमकर इसलिए डांस किया क्योंकि मैं अपने दोस्तों की शादी अटेंड कर रही थी। मैं उनके प्यार को सेलिब्रेट कर रही थी। अनन्या ने आगे कहा, अंबानी फैमिली ने शादी के दौरान इस बात का बेहद ध्यान रखा कि जो भी मेहमान आए उसका तहेदिल से स्वागत हो। चाहे कितने भी फंक्शन हों, पूरी फैमिली ने सभी मेहमानों को बेहतरीन तरीके से अटेंड किया। ये बहुत अच्छी बात है क्योंकि इससे शादी में आने वाले मेहमानों को काफी पर्सनल फील हुआ। 12 जुलाई को हुई थी अनंत-राधिका की शादी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इसी साल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के हर फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की थी। बारात में प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, रजनीकांत, रेसलर जॉन सीना, रणवीर सिंह, संजय दत्त, जान्हवी कपूर और अर्जुन कपूर ने खूब डांस किया था। पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पूर्व सीएम बिहार लालू प्रसाद यादव और बंगाल सीएम ममता बनर्जी समेत देश-विदेश के 2 हजार से ज्यादा सेलिब्रिटीज और नेता इस शादी में पहुंचे थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन:44 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट, फ्लैट में बेसुध मिले, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
‘बिग बॉस मेरे लिए एक सपने जैसा था’:चुम दरांग ने कहा- जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से जिंदगीभर की दोस्ती मिली
‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर