May 14, 2025

अनुष्का सेन पर भड़के नील नितिन मुकेश!:इवेंट में डांट लगाते दिखे, डरी-सहमी एक्ट्रेस दे रही थीं सफाई; वीडियो वायरल

नील नितिन मुकेश जल्द ही वेब सीरीज है जुनून में जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आने वाले हैं। मंगलवार को इस सीरीज का प्रीमियर रखा गया था, जिसे म्यूजिकल नाइट नाम दिया गया है। इस प्रीमियर में फिल्म की कास्टिंग के साथ-साथ एक्ट्रेस अनुष्का सेन भी पहुंची थीं। हालांकि ये इवेंट उस वीडियो के चलते चर्चा में आ गया, जिसमें नीत नितिन मुकेश, अनुष्का सेन को डांट लगाते नजर आ रहे हैं। सामने आए वीडियो में अनुष्का सेन नील नितिन मुकेश के पास से गुजरते हुए दूसरे सेक्शन में जाती नजर आती हैं। इतने में नील उनसे कुछ कहते हैं और वो पलट जाती हैं। जैसे ही वो पलटती हैं, नील उंगली दिखाते हुए उन्हें गुस्से में कुछ कहते हुए नजर आते हैं। इसके जवाब में डरी-सहमी नजर आ रही अनुष्का ना कहते हुए दिखती हैं, हालांकि इसके बावजूद नील के हाव-भाव देखकर यही लगता है कि वो लगातार उन्हें गुस्से में कुछ कह रहे हैं। अनुष्का इस इवेंट में रेड बॉडीकॉन और हाई बन में पहुंची थीं। इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियोज अनुष्का ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट से पोस्ट की हैं। तस्वीरों में वो नील के साथ पोज करती भी नजर आई हैं। उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस, बोमन ईरानी, सिद्धार्थ निगम भी मौजूद रहे। सीरीज है जुनून की बात करें तो 16 मई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज में नील नितिन मुकेश, जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं, जबकि सुमेध मुदगालकर, सिद्धार्थ निगम, युक्ती थरेजा और बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.