January 20, 2025
अपकमिंग फिल्म में साथ नजर आएंगे ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन:तलाक की खबरों के बीच मणि रत्मन कर रहे हैं साथ में तीसरी फिल्म बनाने की तैयारी

अपकमिंग फिल्म में साथ नजर आएंगे ऐश्वर्या राय- अभिषेक बच्चन:तलाक की खबरों के बीच मणि रत्मन कर रहे हैं साथ में तीसरी फिल्म बनाने की तैयारी

बीते कई महीनों से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन तलाक की खबरों से सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच अब खबर ये भी है कि दोनों जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। मणि रत्नम दोनों को लेकर फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं। हाल ही में आई जूम की रिपोर्ट में फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया है, मणि रत्नम सर फिलहाल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ तीसरी फिल्म बनाने के लिए एक सब्जेक्ट की तलाश में। उन्होंने फैसला किया है कि उन्हें इन दोनों के साथ फिल्म बनानी है। मणि रत्नम की दो फिल्मों में साथ नजर आए ऐश-अभिषेक साल 2007 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म गुरू में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे। इस फिल्म को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद दोनों उनकी साल 2010 में रिलीज हुई रावण में साथ नजर आए थे, हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो ये ऐश्वर्या और अभिषेक की मणि रत्नम के साथ तीसरी फिल्म होगी। अभिषेक बच्चन मणि रत्नम की फिल्म युवा में भी काम कर चुके हैं। वहीं ऐश्वर्या राय ने साल 1997 में मणि रत्नम की तमिल फिल्म इरुवर में डबल रोल निभाकर करियर की शुरुआत की थी। हाल ही में एक्ट्रेस उनकी फिल्म पोन्नियन सेल्वन-1 और पोन्नियन सेल्वन 2 में भी नजर आई हैं। कई फिल्मों में साथ नजर आए ऐश्वर्या-अभिषेक ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अब तक आधा दर्जन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इनमें ढाई अक्षर प्रेम के, कुछ न कहो, उमराव जान, गुरू, सरकार राज, रावण, गुरू, धूम 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। कैसे शुरू हुईं तलाक की खबरें? जुलाई में बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से शादी की है। इस शादी में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ पहुंचे थे, हालांकि उनके साथ कहीं भी ऐश्वर्या राय नहीं दिखीं। बच्चन परिवार ने रेड कार्पेट पर फैमिली फोटोज के लिए पोज दिए, जबकि उनकी एंट्री के कुछ समय बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ शादी में पहुंची थीं और अकेले पोज दिए। एंट्री के अलावा भी पूरी शादी में दोनों एक दूसरे से कटे-कटे नजर आए। इसके कुछ समय बाद ऐश्वर्या राय, बेटी के साथ वेकेशन पर गई थीं, इस समय भी उनके साथ अभिषेक नहीं थे। तब से ही कपल के तलाक की खबरें जोरों पर हैं। बताते चलें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की है। इस शादी से कपल को एक बेटी आराध्या है। इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए- ऐश्वर्या को धोखा नहीं दे रहे हैं अभिषेक:बच्चन परिवार के करीबी सूत्र का दावा- एक्टर को विवाद से दूर रहने की सलाह मिली है बच्चन परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि अभिषेक और ऐश्वर्या राय तलाक नहीं ले रहे हैं। यह सारी खबरें महज अफवाह हैं। अभिषेक इस मुद्दे पर सफाई इसलिए नहीं दे रहे हैं क्योंकि उन्हें किसी भी तरह के विवाद से दूर रहने के लिए कहा गया है। पूरी खबर पढ़िए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.