January 4, 2025
अपनी ही फिल्म की बुराई कर फंसे हंसल मेहता:अनुपम खेर बोले 'डबल स्टैंडर्ड, आप क्रिएटिव डायरेक्टर थे, फीस भी ली होगी'; तो माफी मांगी

अपनी ही फिल्म की बुराई कर फंसे हंसल मेहता:अनुपम खेर बोले- ‘डबल स्टैंडर्ड, आप क्रिएटिव डायरेक्टर थे, फीस भी ली होगी’; तो माफी मांगी

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री के दो सीनियर कलाकारों के बीच उन पर बनी फिल्म पर बहस छिड़ गई है। दरअसल, कुछ समय पहले एक जर्नलिस्ट ने मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की आलोचना की, जिसमें अनुपम खेर ने उनकी भूमिका निभाई थी। इस आलोचना पर फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर रहे हंसल मेहता ने सहमति जताई, जिस पर अनुपम खेर भड़क गए। दरअसल, लेखक और जर्नलिस्ट वीर सांघवी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर आरोप लगाए कि फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ने मनमोहन सिंह की छवि बिगाड़ी है। उनकी पोस्ट के जवाब में फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर हंसल मेहता ने ‘+100’ लिखा और दबे शब्दों में सहमति जताई। अनुपम खेर भड़ककर बोले- डबल स्टैंडर्ड अपनी ही फिल्म की आलोचना करने वाले हंसल मेहता का बयान आते ही फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर भड़क गए। उन्होंने जवाब में लिखा, इस थ्रेड में पाखंडी वीर सांघवी नहीं है। उन्हें किसी फिल्म को पसंद न करने की आजादी है। लेकिन हंसल मेहता द एक्सीडेंट प्राइम मिनिस्टर के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। जो इंग्लैंड में फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान मौजूद थे। अपना क्रिएटिव इनपुट दे रहे हैं और इसके लिए फीस भी ली होगी। आगे अनुपम खेर ने लिखा, उनके लिए वीर सांघवी की टिप्पणी पर 100% कहना बहुत ही गड़बड़ और डबल स्टैंडर्ड से भरा है। ऐसा नहीं है कि मैं सांघवी से सहमत हूं लेकिन हम सभी बुरा या उदासीन काम करने में सक्षम हैं। लेकिन हमें इसे अपनाना चाहिए। ऐसा नहीं है कि हंसल मेहता कुछ खास वर्ग के लोगों से कुछ पैसा कमाने की कोशिश कर रहे हैं। अरे हंसल, बड़े हो जाओ। मेरे पास अभी भी शूटिंग के हमारे सभी वीडियो और तस्वीरें हैं। इसी के साथ अनुपम खेर ने हंसल मेहता का 2019 में किया गया ट्वीट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म और उनके एक्टर्स की तारीफ की थी। विवाद बढ़ने के बाद हंसल मेहता ने भी पलटवार किया। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, मिस्टर खेर, जाहिर है मैं अपनी गलतियों का मालिक हूं। मैं स्वीकार कर सकता हूं कि मुझसे गलती हुई। क्या मैं नहीं कर सकता सर? मैंने अपना काम उतना प्रोफेशनली किया, जितनी मुझे अनुमति थी। क्या आप इससे इनकार कर सकते हैं? लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे फिल्म का बचाव करते रहना होगा। पैसे कमाने और पाखंड की बात पर मैं आदरपूर्वक यही कहूंगा कि आप लोगों को वैसे ही देखते हैं, जैसा खुद को। हंसल मेहता ने मांगी माफी, कहा- जब चाहोगे मिलकर बात करेंगे विवाद बढ़ने के बाद हंसल मेहता ने अपनी पोस्ट में लिखा, अनुपम खेर सर, आप जो चाहें कह सकते हैं। मुझे किसी भी नाम से बुला सकते हैं। माफी मांगता हूं अगर मैंने आपको दुख पहुंचाया। आपको प्यार भेजता हूं। जब भी आपको लगे हम मिलकर इस बात को क्लियर कर लेंगे। मैं ट्रोल्स को बढ़ावा नहीं देना चाहता। बताते चलें कि साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित थी। फिल्म में अनुपम खेर ने उनकी भूमिका निभाई थी। फिल्म के डायरेक्टर विजय गुट्टे थे, जबकि हंसल मेहता ने फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर होने के साथ-साथ इसमें ओडिसा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक की भी भूमिका निभाई थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.