March 26, 2025
अपने बर्थडे पर ठग सुकेश ने जैकलीन को लिखा लेटर:एक्ट्रेस की तरफ से खुद के लिए खरीदी बुगाटी पगानी, बोला तुम्हारी विश पूरी की

अपने बर्थडे पर ठग सुकेश ने जैकलीन को लिखा लेटर:एक्ट्रेस की तरफ से खुद के लिए खरीदी बुगाटी-पगानी, बोला- तुम्हारी विश पूरी की

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को लेटर लिखा है। सुकेश ने जैकलीन के नाम तीन पन्ने की चिट्ठी लिखी है। लेटर में वो जैकलीन को माई बेबी बू कह कर संबोधित करता है। बुरे दौर में भी स्पेशल फील कराया अपने लेटर में वो लिखता है- ‘मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूं। तुम्हारे बिना मेरा एक और जन्मदिन। बेबी मैं तुम्हारा गले लगाना और बर्थ डे विश करना मिस कर रहा हूं। मेरी बेबी गर्ल तुम मेरी ताकत हो और ये बात तुम जानती हो। बेबी तुमने मुझे लाइफ के हर फेज में हमेशा स्पेशल फील कराया है। जब हम साथ रहे हैं, यहां तक ​​कि सबसे बुरे दौर में भी।’ एक्ट्रेस की तरफ से खुद को किया कार गिफ्ट तीन पन्ने के इस लेटर में सुकेश कई पुरानी बातों को भी याद करता दिखा। साल 2021 के अपने जन्मदिन को याद करके वो लिखता है- ‘तुम्हारे साथ 25 मार्च 2021 का मेरा जन्मदिन मेरे जीवन का बेस्ट बर्थडे था। बेबी गर्ल मुझे बहुत खास महसूस कराने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, मैं इस धरती का सबसे लकी इंसान हूं कि मेरे जीवन में एक सुपर वुमन जैकलीन फर्नांडिस है। बेबी क्या तुम्हें याद है, मेरे बर्थडे पर तुम मुझे मेरा पसंदीदा कार गिफ्ट करना चाहती थी। जो कि हो नहीं पाया। लेकिन माई लव आज मैं तुम्हारी उस पेडिंग विश को पूरा कर रहा हूं। आज अपने जन्मदिन के मौके पर तुम्हारी तरफ से मैं खुद को बुगाटी और पगानी गिफ्ट कर रहा हूं। ये तुम्हारी फेवरेट कलर में है और मैं इन्हें हमारे दुबई वाले घर के लिविंग रूम में आर्ट के तौर पर डिस्प्ले कर रहा हूं।’ बता दें कि वैलेंटाइन के मौके पर सुकेश ने जैकलीन को प्राइवेट जेट गिफ्ट किया था। एक लेटर के जरिए सुकेश ने क्लेम किया था कि प्राइवेट जेट का नाम जैकलीन के नाम के शुरुआती अक्षरों (JF) पर रखा गया है। साथ ही उसका रजिस्ट्रेशन नंबर जैकलीन के बर्थ मंथ से लिया गया है। यह पूरी तरह कस्टमाइज प्राइवेट जेट है। सुकेश कई मौकों पर जैकलीन को लेटर लिख चुका है। वह दावा करता है कि जैकलीन उसके साथ रिलेशनशिप में थीं और दोनों शादी की भी तैयारी में थे। जब जांच एजेंसियों ने सुकेश पर शिकंजा कसा तो जैकलीन भी रडार में आई थीं। उन्होंने सुकेश पर धोखा देने और झूठ बोलने का आरोप लगाया था। जांच में सामने आया कि सुकेश ने खुद को बिजनेसमैन बताते हुए जैकलीन से रिश्ता रखा था। उस समय वह उन्हें कई महंगे तोहफे भी देता था। वहीं, जैकलीन ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि वे नहीं जानती थीं कि सुकेश एक ठग है। जैकलीन को इन लेटर्स से आपत्ति सुकेश चंद्रशेखर ने कई मौकों पर जैकलीन को जेल से लव लेटर लिखा है। जैकलीन के वकील ने इन लेटर्स पर रोक लगाए जाने की भी मांग की थी, क्योंकि इससे उनकी छवि पर बुरा असर पड़ रहा है। ED की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन से दोस्ती होने के बाद सुकेश ने उनके ऊपर 7 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए थे। सुकेश ने जैकलीन को ये चीजें गिफ्ट की थीं.. महंगी ज्वैलरी- चार पर्शियन बिल्लियां 57 लाख रुपए का एक घोड़ा बहरीन में रह रहे जैकलीन के पेरेंट्स को 1.89 करोड़ की दो गाड़ियां (पोर्श और मसेराटी) जैकलीन के भाई को SUV जैकलीन की बहन को सवा करोड़ की BMW कारबॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.